रांची: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए दोनों विधानसभा क्षेत्र तमाड़ और मांडर के नॉमिनेशन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हुई. इसको ध्यान में रखते हुए सिटी एसपी ने एक बैठक कर कलेक्ट्रेट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए निर्देश दिए हैं.
रांची: कलेक्ट्रेट में नॉमिनेशन के दौरान रहेगी सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सिटी एसपी ने दिए निर्देश
रांची के दो विधानसभा क्षेत्र तमाड़ और मांडर की नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया 18 नवंबर तक चलेगी. वहीं, सिटी एसपी ने कलेक्ट्रेट में सुरक्षा के कड़ी व्यवस्था हो इसको लेकर कई दिशा-निर्देश दिए हैं.
ये भी देखें- विधानसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, 18 नवंबर तक होगा नॉमिनेशन
जानाकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर दोनों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का नॉमिनेशन 18 नवंबर तक होना है. ऐसे में कलेक्ट्रेट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो इसको लेकर सिटी एसपी सौरभ ने यहां तैनात पुलिस पदाधिकारियों और कलेक्ट्रेट से संबंधित थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिए हैं. सिटी एसपी सौरभ ने कहा है कि नॉमिनेशन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग ने जो गाइडलाइन दिए हैं. उसके तहत नॉमिनेशन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है.