रांची: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद जेपीसीसी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह को इस्तीफा दिया था. हालांकि लगातार प्रदेश कांग्रेस के एक गुट ने इस्तीफा दे चुके डॉ अजय को पद से हटाने की भी मांग करते रहे. लेकिन अब जाकर डॉ अजय का इस्तीफा, अपराधियों को पार्टी के नेताओं से बेहतर बता कर दिया जाना. कई सवालों को खड़ा कर रहा है.
अपराधियों को सहयोगियों से बताया बेहतर
ऐसे में एक अहम सवाल ये उठ रहा है कि क्या डॉ अजय का झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह को इस्तीफा दिए जाने की बात महज एक छलावा था. ताकि वह पार्टी के मूड को समझ सकें या फिर डॉ अजय यह भांप गए थे कि प्रदेश कांग्रेस में उनका विरोध होगा और मौका मिलने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाकर ही वह अध्यक्ष पद से अलविदा कहेंगे. क्योंकि डॉ अजय ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि 'खराब से खराब अपराधी भी मेरे इन सहयोगियों से बेहतर दिखते हैं'. जिससे इन सवालों को और भी बल मिल गया है.
पार्टी में हलचल
हालांकि, प्रदेश कांग्रेस के नेताओं में डॉ अजय के इस्तीफे की बात सामने आने के बाद हलचल मची हुई है. जिस तरह से लगातार डॉ अजय का विरोध भी हुआ और उनके समर्थन में नारेबाजी भी हुई. पार्टी दो गुटों में भी बंट गई और नौबत यहां तक आई कि पुलिस को लाठियां तक चटकानी पड़ी.