रांची: बीजेपी में घर वापसी करने वाले बाबूलाल मरांडी के विधायक दल के नेता बनने की चर्चाओं के बीच सत्ताधारी दल ने मरांडी को आड़े हाथ लिया है. सत्ता पक्ष का मानना है कि बाबूलाल मरांडी एक्सपोज हो गए हैं. जब हेमंत सरकार का गठन हुआ तो लगातार विपक्ष का बीजेपी की ओर से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे. लेकिन खुद बीजेपी ने अब तक न ही विधायक दल का नेता चुना है और न ही प्रदेश अध्यक्ष.
चर्चा जोरों पर
बाबूलाल मरांडी के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब उनके विधायक दल के नेता बनने की चर्चा जोरों पर है. जिस पर सत्ता में शामिल कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने विपक्ष की बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी नेतृत्व की कमी से गुजर रहा है. यही वजह है कि पार्टी में आने के बाद बाबूलाल को सीधे नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी देने की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-फरियादियों से मिले सीएम हेमंत सोरेन, कहा- मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करेगी सरकार
'बीजेपी खुद अपने विधायक दल का नेता चुनने में असमर्थ'
किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार के गठन के बाद मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर लगातार बीजेपी ने सवाल खड़े किए थे. लेकिन बीजेपी खुद अपने विधायक दल का नेता और प्रदेश अध्यक्ष चुनने में असमर्थ है.
जेएमएम के मनोज पांडेय ने ली चुटकी
वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज पांडेय ने चुटकी लेते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी और बीजेपी का मिलन पिटे हुए दल और पिटे हुए नेता का समागम जैसा है. बाबूलाल पूरी तरह से एक्सपोज हो गए हैं. उन्हें पहले राजधनवार से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन करना चाहिए था, इसमें नैतिकता होती.
ये भी पढ़ें-रन-ओ-थॉन: CM ने विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित, कहा- प्रतिभाओं की कमी नहीं
बीजेपी जनता के हित के लिए आवाज उठाएगी
हालांकि, बाबूलाल के विधायक दल के नेता बनने के चर्चाओं को लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बर्णवाल ने कहा कि कभी-कभी हाई जंप लेने के लिए दो कदम पीछे हटना पड़ता है. सत्ताधारी दल को जल्द ही विपक्ष का सशक्त नेता मिलेगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार इस भ्रम में न रहे कि उनके जन विरोधी कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने पर उनका विरोध नहीं होगा. बल्कि सड़क से लेकर सदन तक बीजेपी जनता के हित के लिए आवाज उठाएगी.