झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: स्टेट सेक्रेटेरिएट का कर्मी हुआ कोरोना संक्रमित, CM हेमंत सोरेन के डिपार्टमेंट के दो कमरे हुए सील - सीएम हेमंत सोरेन के विभाग सील

रांची में कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को स्टेट सेक्रेटेरिएट का कर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया. जिसके बाद सीएम हेमंत सोरेन के डिपार्टमेंट के दो कमरे को सील किया गया है.

state secretariat employee found corona positive in ranchi
स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग सील

By

Published : Jul 24, 2020, 1:54 PM IST

रांची: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का दायरा अब स्टेट सेक्रेटेरिएट में और बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग के दूसरे तल्ले पर दो कमरों को सील किया गया है. इसके लिए बकायदा स्थानीय इंसिडेंट कमांडर के निर्देश पर एक टीम प्रोजेक्ट बिल्डिंग पहुंची और दूसरे तल्ले स्थित पथ निर्माण विभाग के कमरा नंबर 213 और 244 को सील कर दिया गया. बता दें कि इसी फ्लोर पर राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का भी कार्यालय है. सबसे बड़ी बात यह है कि पथ निर्माण विभाग फिलहाल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जिम्मे है.

देखें पूरी खबर

आधिकारिक सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार शुक्रवार को जैसा ही यह जानकारी मिली कि पथ निर्माण विभाग के कमरा नंबर 213 में तैनात एक सरकारी कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. उसके बाद यह प्रक्रिया अपनाई गई और दो कमरों को सील करने के लिए कदम उठाया गया.

सूचना मिलते ही पहुंची टीम, सील किया कॉरिडोर

इस बाबत टीम में शामिल सुजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि उन्हें अपने इंसीडेंट कमांडर से ऐसा निर्देश मिला था कि प्रोजेक्ट बिल्डिंग में कोरोना वायरस के संक्रमित कर्मी का कमरा सील करना है. उसके बाद उनकी टीम यहां पहुंची है. सील करने के क्रम में दोनों तरफ लोहे की बैरिकेडिंग कर दी गई है ताकि उस इलाके में किसी तरह का प्रवेश संभव नहीं हो. बता दें कि उस इलाके के दूसरी तरफ ही दोनों मंत्रियों का कार्यालय भी है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और गृह सचिव का कार्यालय प्रोजेक्ट बिल्डिंग के पहले तल्ले पर है.

ये भी देखें-कोरोना के इलाज में तेजी लाए सरकार, वरना बद से बदतर होंगे हालात: झारखंड हाई कोर्ट

होम डिपार्टमेंट के कमरे भी पहले हुए हैं सील

बता दें कि इससे पहले प्रोजेक्ट बिल्डिंग के चौथे तल्ले पर होम डिपार्टमेंट के कुछ कमरों को सील किया गया है. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार का इलाका अगले 14 दिनों तक सील रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details