झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः 22 जुलाई को कैबिनेट की अहम बैठक, महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर - Corona virus in Jharkhand

झारखंड सरकार के मंत्री परिषद की बैठक बुधवार को होनी है. राजधानी रांची स्थित प्रोजेक्ट बिल्डिंग में होने वाली स्टेट कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी. कोरोना वायरस के दौरान बुधवार को होने वाली कैबिनेट की तीसरी बैठक होगी.

State government cabinet meeting
झारखंड मंत्रालय

By

Published : Jul 20, 2020, 5:01 PM IST

रांचीः झारखंड सरकार के मंत्री परिषद की बैठक बुधवार को होनी है. राजधानी रांची स्थित प्रोजेक्ट बिल्डिंग में होने वाली से स्टेट कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में संबंधित विभाग के मंत्री और सचिव शामिल होंगे. जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी.

बता दें की कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान झारखंड सरकार के कैबिनेट की यह तीसरी बैठक होगी. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट की बैठक में 10 रुपये में धोती-साड़ी योजना समेत अन्य योजनाओं को लेकर भी चर्चा की जाएगी. इसके अलावा कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के कुछ अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई जाएगी.

ये भी पढे़ं-जमशेदपुर के टीएमएच में 4 कोरोना मरीजों की मौत, राज्य में मरने वालों की कुल संख्या हुई 53

वहीं, होम डिपार्टमेंट से जुड़े कर्मी के कोरोना संक्रमण होने की सूचना मिलते ही प्रोजेक्ट बिल्डिंग के चौथे तल्ले पर होम डिपार्टमेंट के चार कमरों को फिलहाल बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही उन कमरों और परिसर को अच्छी तरह से सैनेटाइज भी किया गया है. ताकि संक्रमण के खतरे को दूर किया जा सके. सरकार के आंकड़ों की मानें तो झारखंड में अब तक 5,599 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं. जिनमें 2,832 एक्टिव केस हैं. जबकि 2,718 ठीक हो चुके हैं वहीं संक्रमण से मौत आंकड़ा 52 का है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details