रांचीः झारखंड सरकार के मंत्री परिषद की बैठक बुधवार को होनी है. राजधानी रांची स्थित प्रोजेक्ट बिल्डिंग में होने वाली से स्टेट कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में संबंधित विभाग के मंत्री और सचिव शामिल होंगे. जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी.
बता दें की कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान झारखंड सरकार के कैबिनेट की यह तीसरी बैठक होगी. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट की बैठक में 10 रुपये में धोती-साड़ी योजना समेत अन्य योजनाओं को लेकर भी चर्चा की जाएगी. इसके अलावा कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के कुछ अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई जाएगी.