रांची: होनहार और पदक विजेता खिलाड़ियों की पहचान राज्य सरकार नहीं कर पा रही थी. अब इस परेशानी को दूर करने के लिए झारखंड में किस खेल के कितने खिलाड़ी हैं और किस खिलाड़ी ने कितने पदक अपने नाम किया है. इसकी तमाम जानकारी एक क्लिक के माध्यम से हासिल किया जा सकता है. इसको लेकर खेल निदेशालय ने एक पोर्टल तैयार किया है. इस पोर्टल में तमाम खिलाड़ियों का डाटा मौजूद रहेगा.
निदेशालय ने इस पहल की सराहना
निदेशालय के इस पहल का सराहना विभिन्न खेल संघ ने किया है. कई खेल संघ ने अभी तक अपने खिलाड़ियों की लिस्ट निदेशालय को मुहैया नहीं कराई है. लेकिन धीरे-धीरे सभी खेल संघ भी लिस्ट तैयार करने में जुटे हुए हैं. एक बार तमाम लिस्ट तैयार करके पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा और इसके जरिए विभागीय वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ निदेशालय और मुख्यमंत्री भी खिलाड़ियों से जुड़ी अपडेट ले सकते हैं. इसको लेकर कई खेल संघ ने खेल निदेशालय को खिलाड़ियों का डाटा मुहैया भी करा दिया है.