रांचीःआज तारीख 28 जनवरी से टाटानगर, झारखंड और एरणाकुलम, केरल के बीच कनेक्टिविटी मजबूत करते हुए भारतीय रेल सप्ताह में दो बार विशेष ट्रेन का संचालन करेगी. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल का ट्वीट यात्रियों की सुविधा के लिए साउथ ईस्टर्न रेलवे के ओर से टाटानगर से एरणाकुलम तक नई ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. यह ट्रेन सप्ताह में 2 दिन टाटानगर से एरणाकुलम के लिए खुलेगी और एरणाकुलम से 2 दिन टाटानगर के लिए खुलेगी. रेलवे ने 28 जनवरी से इस ट्रेन को चलाने की घोषणा की है. बुधवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सांसद विद्युत वरण महतो और चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने टाटा से एरणाकुलम जाने वाली नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया. यह ट्रेन गुरुवार की सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर टाटानगर से रवाना होगी.
कई ट्रेन चलाने की पहल जारी
आने वाले दिनों में यात्रियों की सुविधा के लिए विशाखापट्टनम और बिहार के बक्सर तक के लिए ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी, इसे लेकर वार्ता की जा रही है, इसके अलावा टाटानगर से गुवाहाटी के लिए ट्रेन चलाने के लिए भी पहल की जा रही है.
टाटा से एरणाकुलम के लिए ट्रेन इसे भी पढे़ं:चिली को हराकर स्वदेश लौटीं हॉकी खिलाड़ी, हॉकी झारखंड ने किया स्वागत
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रयासरत
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे पूरी तरह प्रयासरत है, आने वाले दिनों में ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी. जानकारी के अनुसार टाटानगर गुड्स शेड में कंटेनर साइडिंग को बेहतर बनाया गया है, जिसका उद्वघाटन किया गया है और अब बुकिंग भी शुरू हो गई है, इसके अलावा थर्ड लाइन का काम तेजी की किया जा रहा है, आने वाले दिनों में कई ऐसे रेलवे क्रॉसिंग हैं, जो पूरी तरह बंद हो जाएंगे, वहां ओवर ब्रिज या अंडरग्राउंड वे बनाया जाएगा.