रांचीः लगातार प्रवासी लोगों को झारखंड लाने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में रविवार को भी वेल्लोर-काटपाडी से मरीज और मरीज के परिजनों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन में लगभग 1,200 यात्री सवार थे. सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए तमाम यात्रियों को प्लेटफार्म पर उतारा गया जिसके बाद गंतव्य के लिए प्रारंभिक जांच कर भेजा गया.
वेल्लोर-काटपाड़ी से पहुंची दूसरी स्पेशल ट्रेन, 1,200 मरीज और मरीज के परिजनों को लेकर पहुंची हटिया - वेल्लोर से मरीज को लेकर स्पेशल ट्रेन रांची पहुंची
श्रमिकों के अलावे लगातार अन्य राज्यों में फंसे झारखंड के लोगों को घर वापसी कराने का सिलसिला जारी है. इसी के तहत रविवार को भी सुबह 7:35 में वेल्लोर-काटपाडी से मरीज और मरीज के परिजनों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन हटिया स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन में लगभग 12 सौ यात्रियों को लाया गया.
ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने की सरकार से मांग, स्थानीय निकाय की अवधि 3 महीने बढ़ाई जाए
अलग-अलग जिलों के लिए बसों की व्यवस्था
गौरतलब है कि हटिया रेलवे स्टेशन परिसर में राज्य के विभिन्न जिलों के लिए अलग-अलग बसों की व्यवस्था की गई . वहीं 108 एंबुलेंस भी तैनात किए गए हैं. अगर किसी मरीज की स्थिति खराब हो. इसी का अंदाजा लगाते हुए तमाम एंबुलेंस को तैनात किया गया है .जिसमें चिकित्सीय टीम भी मौजूद है, तो वहीं कुछ लोगों का स्वाब भी कलेक्ट कर कोरोना टेस्ट के लिए यहां से भेजा गया है .
सुरक्षा को लेकर जवान तैनात
इसके अलावा आरपीएफ के जवानों के साथ साथ जिला पुलिस बल के महिला और पुरुष जवान भी तैनात दिखे. सुरक्षा और एहतिहातन के तमाम व्यवस्था रांची रेल मंडल और जिला प्रशासन द्वारा की गई थी.