झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आजसू से जेएमएम में शामिल हुए विधायक विकास मुंडा का बेबाक INTERVIEW, नाराजगी की बताई ये वजह

तमाड़ विधायक और जेएमएम में शामिल हुए विकास मुंडा ने ईटीवी भारत से बात की ईटीवी भारत से बात करते हुए विधायक विकास मुंडा ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र में जनता को मुलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराया. बिजली, सड़क और पानी की व्यवस्था करवाई. विधायक ने दावा किया कि 400 किलोमीटर सड़क की स्वीकृति उन्होंने करवाई है.

विधायक विकास मुंडा

By

Published : Oct 18, 2019, 5:08 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 6:35 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव नजदीक है. इस दौरान पार्टी अपने चुनाव प्रचार-प्रसार तो नेता एक पार्टी से दूसरे पार्टी में जा रहे हैं. वहीं जनता अपने क्षेत्र में हुए 5 साल के कामों का हिसाब मांग रही है. इन सभी मुद्दों पर तमाड़ विधायक और जेएमएम में शामिल हुए विकास मुंडा ने ईटीवी भारत से बात की.

विधायक विकास मुंडा से खास बातचीत

सड़क, पानी और बिजली की व्यवस्था
ईटीवी भारत से बात करते हुए विधायक विकास मुंडा ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र में जनता को मुलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराया. बिजली, सड़क और पानी की व्यवस्था करवाई. विधायक ने दावा किया कि 400 किलोमीटर सड़क की स्वीकृति उन्होंने करवाई है. कुछ सड़कों पर अभी काम चल रहा है. बिजली के मामले पर विधायक विकास मुंडा ने कहा कि बिजली के मामले में राजधानी रांची से अच्छी व्यवस्था तमाड़ की है.

कोल्ड स्टोरेज पर सरकार गंभीर नहीं
सरजामडी सड़क के सवाल पर विधायक विकास मुंडा ने कहा कि उस सड़क पर दिपावली से पहले काम शुरू हो जाएगी. विधायक ने कहा कि कई बार उस सड़क के लिए टेंडर आया, लेकिन संवेदक नाम सुन कर ही भाग जाते थे. इस बार काम शुरू हो चुका है. अब तमाड़ में भय का माहौल नहीं है. वहीं कोल्ड स्टोरेज के सवाल पर विधायक ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में ये मामला उठाया, लेकिन सरकार गंभीर नहीं हुई. कल्याण विभाग का उदासीन रवैया दिखा.

विधायक विकास मुंडा से खास बातचीत

पार्टी को पसंद नहीं आई मेरी बात
विधायक विकास मुंडा आजसू छोड़कर जेएमएम में शामिल हो गए हैं. आजसू से निलंबित मामले पर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उस समय पारा शिक्षकों की बेदर्दी से पिटाई की गई. उन्होंने कहा कि उस समय मैंने अपनी पार्टी से कहा कि सरकार से अलग हो कर काम करें, लेकिन ये बात पार्टी में नागवार गुजरी. उन्होंने कहा कि पार्टी से निलंबित होने का एक कारण नहीं है. विधायक ने सुदेश महतो के बार में कहा कि लोकसभा से पहले वो कहते थे कि विधानसभा में अकेले चुनाव लड़ेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. कहनी और कथनी में बहुत फर्क है.

ये भी पढे़ं:धनबाद PMCH में डॉ. अरुण कुमार चौधरी ने संभाला पदभार, 3 साल में 5वें अधीक्षक

बता दें कि विधायक विकास मुंडा तमाड़ सीट पर आजसू के टिकट पर जीते थे. अब वो जेएमएम का दामन थाम चुके हैं. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता पार्टी और नाम पर वोट नहीं देती है. काम देखकर वोट करती है. विधायक विकास मुंडा को विश्वास है कि तमाड़ की जनता उनके काम देखकर वोट करेगी और जिताएगी.

Last Updated : Oct 18, 2019, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details