झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बजट सत्र की तैयारी को लेकर स्पीकर ने अधिकारियों पर जताई नाराजगी, सदन में पूछे जा रहे प्रश्नों का नहीं मिला जवाब

26 फरवरी से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. सदन में पूछे जा रहे प्रश्नों का जवाब विभागीय अधिकारी नहीं दे पा रहे हैं. बजट सत्र की तैयारी के दौरान स्पीकर ने अधिकारियों की लापरवाही पर नाराजगी जताई है.

speaker-expressed-displeasure-over-officials-negligence-during-budget-session
बजट सत्र

By

Published : Feb 24, 2021, 6:44 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 7:37 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी से शुरू हो रहा है. शुक्रवार से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर आज झारखंड विधानसभा में बैठकों का दौर जारी रहा. सर्वप्रथम स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न विभागों की ओर से सदन में समय से प्रश्नों का जवाब नहीं देने पर नाराजगी जताई गई. स्पीकर ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि हर हाल में सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए समय से प्रश्नों का जवाब भेजी जाए.

देखें वीडियो

ये भी पढ़े-देवघर में 13 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद

विधानसभा में विभिन्न विषयों के लंबित प्रश्नों की संख्या

  • लंबित अल्पसूचित प्रश्नों के उत्तर- 9
  • लंबित तारांकित प्रश्नों की संख्या -10
  • अतारांकित प्रश्नों की संख्या -74
  • लंबित ध्यानाकर्षण पर उत्तर- 8
  • लंबित निवेदनों के उत्तर-98
  • शुन्यकाल की संख्या- 289
  • लंबित आश्वासनों की संख्या-1530

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा की सदन बेहतर ढंग से चले, जिसके लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष की एक मत है और इसके लिए सभी दलों के माननीय सदस्यों से राय ली गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन में उठने वाले सभी प्रश्नों का जवाब दिया जाएगा और विभागों से संबंधित प्रश्नों के जवाब सुनिश्चित की जाएगी. जिसे सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी अधिकारियों की होगी.

26 फरवरी से बजट सत्र शुरू

शुक्रवार से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय की ओर से तैयारियां पूरी की जा रही है. कोरोना के कारण सदन के अंदर सीटिंग व्यवस्था सोशल डिस्टेसिंग के साथ सामान्य रूप से होगी. जिसमें मास्क, सेनेटाइजर के अलावा सदस्य फेसशिल्ड लगाकर सदन की कार्यवाही में भाग लेंगे. सदन में आने से पहले सदस्यों को कोरोना जांच करानी होगी. जिसमें पॉजिटिव पाये जाने पर सदन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.

बैठक में शामिल लोग

अधिकारियों की बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के उद्देश्य से विभिन्न दलों के नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, आजसू के लंबोदर महतो, बीजेपी से बिरंची नारायण, विधायक प्रदीप यादव, सरयू राय, विनोद सिंह मौजूद थे.

Last Updated : Feb 24, 2021, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details