रांची: खेलगांव चौक पर नो एंट्री में घुसी बसों से वसूली करने वाले दो पुलिसकर्मियों को फिल्मी स्टाइल में ट्रैफिक एसपी ने दबोचा है. इनमें ट्रैफिक सिपाही सुजीत और प्रेमचंद शामिल हैं. रांची में जैसे ही जब नो एंट्री का समय हुआ. ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग टोपी और जैकेट लगा वेस बदलकर पहुंचे.
इस दौरान एसपी अपने बॉडीगार्ड को भी सादे लिबास में ले गए. सभी छोटे हथियार लेकर पहुंचे थे. ट्रैफिक एसपी ने सड़क किनारे कार रोकी. कार रोक कर अपनी आंखों से देखा कि छतरी में 100-100 रुपए का नोट ट्रैफिक के सिपाही डलवा रहे हैं. नो एंट्री में घुसी हर बसों से वसूली जारी है. यह देख एसपी वहां खुद पहुंचे और दोनों सिपाहियों को एक-एक कर उनकी पीठ पकड़कर खींचा और अपने बॉडीगार्ड को सौंप दिया. बाद में खेलगांव थाने पुलिस और पीसीआर 30 को बुलवाकर सौंप दिया. हालांकि, खूब रोने-गिड़गिड़ाने पर उन्हें छोड़ा गया, लेकिन दोनों को ट्रैफिक एसपी ने लाइन क्लोज करते हुए निलंबित कर दिया है. दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई.
पुराना है छतरी में रुपये डालने का खेल