गिरिडीहः एसपी सुरेंद्र कुमार झा का ट्रांसफर रांची एसएसपी पद पर हो गया है. गुरुवार को ट्रांसफर ऑर्डर निकला तो शुक्रवार की सुबह रांची के लिए एसपी निकले. इस दौरान एसपी से मिलनेवालों का तांता लग गया. कोई शॉल-टोपी देकर तो कोई भगवत गीता देकर एसपी को विदाई के साथ-साथ नई पारी की शुभकामना दे रहा था. एसपी ने हर किसी का अभिवादन किया. इस दौरान अधिकारी से लेकर जनता तक भावुक हो गए.
अधिकारियों ने भेंट किया पुष्प
इस दौरान एएसपी दीपक कुमार, डीएसपी संतोष कुमार मिश्र, नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो, मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर, साइबर थाना प्रभारी सहदेव प्रसाद समेत कई अधिकारियों ने नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामना दी.