रांचीः राजधानी के कचहरी रोड स्थित अटल स्मृति वेंडर मार्केट की तीसरी मंजिल में DAY NULM योजना अंतर्गत राज्य के 50 नगर निकायों की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को बाजार मुहैया कराने के लिए सोनचिरैया आउटलेट (Son Chiriya outlet) की शुरुआत की गई. जिसमें महिलाओं के द्वारा तैयार किए गए हस्तकरघा समेत अन्य दर्जनों उत्पाद की बिक्री के लिए काउंटर लगाए गए हैं. ईटीवी भारत (Etv Bharat) की पड़ताल में ये बात सामने आयी की, इनमें से कई आउटलेट बंद हैं.
'सोन चिरैया' रियलिटी चेकः रांची में बंद मिले कई आउटलेट
राज्य भर के नगर निकायों की स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को राजगार देने के लिए सोन चिरैया आउटलेट की शुरुआत की गयी थी. लेकिन सिर्फ कागजों पर सोन चिरैया का आउटलेट ही खुल पाया. शुरुआत होने के बाद भी आउटलेट पर ताला लगा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड की गुजिया देश के कोने-कोने में भी बिखेरेगी स्वाद की खुशबू, दहलीज लांघकर महिलाएं इंटरप्रन्योर बन पेश कर रहीं मिसाल
ईटीवी भारत की टीम ने कचहरी स्थित अटल वेंडर मार्केट (Atal Smriti Vendor Market) शॉप नंबर 16 और 17 में जायजा. इस दौरान देखा गया कि आउटलेट की शुरुआत होने के बावजूद भी वहां पर ताला लगा हुआ है और किसी की भी तैनाती नहीं है. हमने जब वहां आसपास के लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि मंगलवार को ही इसकी शुरुआत हो चुकी थी. लेकिन उसके बाद से दोनों कमरे में ताला लगा हुआ है.