झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

'सोन चिरैया' रियलिटी चेकः रांची में बंद मिले कई आउटलेट

राज्य भर के नगर निकायों की स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को राजगार देने के लिए सोन चिरैया आउटलेट की शुरुआत की गयी थी. लेकिन सिर्फ कागजों पर सोन चिरैया का आउटलेट ही खुल पाया. शुरुआत होने के बाद भी आउटलेट पर ताला लगा हुआ है.

son-chiriya-outlet-closed-in-ranchi
सोन चिरैया

By

Published : Oct 28, 2021, 5:15 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 5:30 PM IST

रांचीः राजधानी के कचहरी रोड स्थित अटल स्मृति वेंडर मार्केट की तीसरी मंजिल में DAY NULM योजना अंतर्गत राज्य के 50 नगर निकायों की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को बाजार मुहैया कराने के लिए सोनचिरैया आउटलेट (Son Chiriya outlet) की शुरुआत की गई. जिसमें महिलाओं के द्वारा तैयार किए गए हस्तकरघा समेत अन्य दर्जनों उत्पाद की बिक्री के लिए काउंटर लगाए गए हैं. ईटीवी भारत (Etv Bharat) की पड़ताल में ये बात सामने आयी की, इनमें से कई आउटलेट बंद हैं.

इसे भी पढ़ें- झारखंड की गुजिया देश के कोने-कोने में भी बिखेरेगी स्वाद की खुशबू, दहलीज लांघकर महिलाएं इंटरप्रन्योर बन पेश कर रहीं मिसाल

ईटीवी भारत की टीम ने कचहरी स्थित अटल वेंडर मार्केट (Atal Smriti Vendor Market) शॉप नंबर 16 और 17 में जायजा. इस दौरान देखा गया कि आउटलेट की शुरुआत होने के बावजूद भी वहां पर ताला लगा हुआ है और किसी की भी तैनाती नहीं है. हमने जब वहां आसपास के लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि मंगलवार को ही इसकी शुरुआत हो चुकी थी. लेकिन उसके बाद से दोनों कमरे में ताला लगा हुआ है.

देखें पूरी खबर
हालांकि दोनों कमरे में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाए गए सामानों को सजा दिया गया है, काउंटर भी लगा दिए गए हैं. जिससे आम लोग सस्ती दर पर राज्य की महिलाओं के द्वारा बनाए गए सामान खरीदने और उससे होने वाले आमदनी को महिलाओं के विकास में लगाई जा सके. ईटीवी भारत की टीम ने जब इसको लेकर रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय (Ranchi Deputy Mayor Sanjeev Vijayvargiya) से बात की तो उन्होंने कहा कि विधिवत रूप से इसकी शुरुआत नहीं हुई है. आगामी 2 से 3 दिनों में इसकी शुरुआत कर दी जाएगी, उसके बाद से राज्य की महिलाओं को बाजार उपलब्ध हो पाएगा. सोन चिरैया की शुरुआत सरकारी स्तर पर की गई है. जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा शुद्ध हस्तशिल्प वस्तुएं, हस्तकरघा परिधान, जूट और बांस उत्पाद, कत्रिम आभूषण, झारखंडी खाद्य-व्यंजन और दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली कई उपयोगी फैशनेबल सामान को बनाकर लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा.
Last Updated : Oct 28, 2021, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details