झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में हो रही थी गांजा की सप्लाई, पुलिस ने नशे के सौदागर को किया गिरफ्तार

रांची पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर एक तस्कर को 8.5 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत लाखों में है. शहर के कई जगहों में बेधड़क बिक रहा है गांजा. फिलहाल पुलिस तस्करी में शामिल अन्य लोगों की तलाश में है.

गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 11, 2019, 6:11 AM IST

Updated : Nov 11, 2019, 9:32 AM IST

रांचीः राजधानी के लालपुर सर्कुलर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के पास से एक गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गांजा तस्कर धुर्वा आदर्श नगर निवासी अनिल कुमार राय है. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया का रहने वाला है. अनिल 2.50 लाख के गांजे को एक काले रंग के कपड़े में भरकर बाइक से लालपुर और कोकर इलाके में सप्लाई करने पहुंचा था.

ये भी पढ़ें-विधायक अनंत ओझा को बीजेपी ने चुना अपना प्रत्याशी, राजमहल विधानसभा सीट से दोबारा लड़ेंगे चुनाव

जानकारी के अनुसार लालपुर पुलिस को गांजा तस्कर की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद लालपुर थानेदार अरविंद कुमार सिंह ने खुद चेकिंग लगाया. पुलिस को देखकर बाइक सवार तस्कर ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे खदेड़कर दबोच लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बिहार से रांची में सप्लाई के लिए गांजा मंगवाता है. जिसे अलग-अलग विक्रेताओं के बीच खुदरा में बेचता है. वहीं, पुलिस गांजा तस्करी में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

'स्विच ऑफ' के नाम पर बिक रहा गांजा

शहर में 'स्विच ऑफ' के नाम से गांजा बिक रहा है. इसकी खेप टाटा रोड से आती है. यह 32 से 35 हजार हजार रुपये किलो बेची जाती है. जानकारों की मानें शहर में करीब 100 स्पॉट हैं, जहा प्रतिदिन लाखों का गांजा बेचा जाता है. कहीं पान गुमटी में तो कहीं सड़क पर खड़े होकर इसके धंधेबाज गांजा बेच रहे हैं. अन्य नशीले पदार्थों की तुलना में आसानी से उपलब्धता और सस्ता होने की वजह से सर्वाधिक युवा गांजे की गिरफ्त में है.

सिगरेट में भरकर हो रही बिक्री

इन दिनों सिगरेट में भरकर गांजा की बिक्री हो रही है. सर्वाधिक बिक्री रांची रेलवे स्टेशन के समीप, लोअर चुटिया, तिरिल तालाब, मधुकम, हटिया, डोरंडा, हातमा बस्ती, किशोरगंज, करबला चौक, मोरहाबादी मैदान, हरमू पुल के आसपास होती है.

Last Updated : Nov 11, 2019, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details