रांची: पुलिस ने ग्रामीण इलाकों में नकली पिस्टल के बल लूटपाट करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने चान्हो थाना क्षेत्र के चोरेया गांव के एक दुकान में नकली हथियार के बल पर 37,000 रुपए की लूटपाट की थी. इसके बाद अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने खलारी डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था.
नकली पिस्टल के बल पर लूट
रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि यह गिरोह रांची के ग्रामीण इलाकों में लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. नकली पिस्तौल की बल पर यह गिरोह लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया करता था. पकड़ा गया गिरोह छोटे-छोटे व्यापारियों और राहगीरों को अपना निशाना बनाया करता था. ग्रामीण एसपी ने बताया कि इस गिरोह ने ग्रामीण इलाकों में दर्जनों लूटकांड को अंजाम दिया है. गिरफ्तारी के बाद सभी छह अपराधियों को कोविड टेस्ट के लिए भेजा गया. इनमें से चार की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि अभी तक दो अपराधियों की टेस्ट रिपोर्ट नहीं आई है. इस वजह से उन्हें फिलहाल अलग जगह पर रखा गया है.
नकली पिस्टल के बल पर करते थे लूटपाट, पुलिस ने पूरे गिरोह को दबोचा, 6 गिरफ्तार
ग्रामीण इलाकों में नकली पिस्टल के बल लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने खलारी डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम गठन कर सफलता पाई है.
ये भी पढ़ें-दारोगा की पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत, कमरे में मिला शव
कौन-कौन गिरफ्तार, क्या-क्या हुए बरामद
गिरफ्तार अपराधियों में मांडर का हफीजुल अंसारी, अशफाक अंसारी, सोनू अंसारी, चान्हो अली खान, सैउल्लाह खान और खुर्शीद खान शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटे गए 11,500 रुपए, भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूटा गया एक मोबाइल, आईडी कार्ड और काला रंग का छोटा हैंड बैग बरामद किया है. पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, नकली पिस्तौल, चाकू भी बरामद किया है.