रांची: राज्य में सत्ता का नेतृत्व कर रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन को टैग कर उनकी बड़ी बहू और जामा से विधायक सीता सोरेन के ताबड़तोड़ ट्वीट यही इशारा कर रहे हैं. इस ट्वीट ने पार्टी के अंदर चल रही कलह को उजागर कर दिया है. सीता सोरेन ने यहां तक कह दिया है कि अगर आपने यानि गुरु जी ने वर्तमान हालात पर कोई फैसला नहीं किया तो पार्टी बंटती नजर आएगी.
सीता सोरेन ने एक के बाद एक लगातार चार ट्वीट किए. अपने ट्वीट में लिखा 'मुक्त करो मुझे शैतानों से सोए क्यूं हो अब तक, रो- रोकर कहती धरती माता, दो हर दिल पर दस्तक' जिस जल जंगल और जमीन को बचाने के लिए झारखंड का निर्माण किया गया था वह झारखंड अब खुद को बचाने की पुकार कर रही है.
इसके बाद अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'झारखंड की धरती चीख कर यह कह रही हैं कि दलालों और बेईमानों के चंगुल से मुझे बचाया जाए. झारखंड की इसी चीख और पुकार को सुनकर शायद दुर्गा सेना का गठन किया गया है.
तीसरे ट्वीट में सीता सोरेन ने लिखा 'माननीय केंद्रीय अध्यक्ष आदरणीय शिबू सोरेन जी, आपके और स्व. दुर्गा सोरन जी के खून-पसीने से खड़ी की गई पार्टी वर्तमान में दलालों और बेईमानों के हाथों में चली गई है ऐसा प्रतीत हो रहा है. स्थिति अगर यही रही तो पार्टी कई गुटों में बटती नजर आएगी.'