रांची: देशभर में होली के त्योहार को लेकर जहां उत्साह का माहौल है तो वहीं बीजेपी खेमे में सादगी से होली मनाई जा रही है. होली के इस मौके पर झारखंड प्रदेश बीजेपी कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा. इसके साथ ही बीजेपी के सांसद, विधायक सादगी से होली मना रहे हैं. क्योंकि प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस की वजह से भीड़-भाड़ से दूर रहने की अपील की है.
कोरोना वायरस का इफेक्ट, पीएम की अपील के बाद बीजेपी खेमे में सादगी पूर्ण होली - कोरोना वायरस
होली को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. वहीं, बीजेपी के रांची कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सादगीपूर्ण होली मनाया. रांची सांसद संजय सेठ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अपील किए थे कि कोरोना वायरस की वजय से भीड़-भीड़ से दूर रहना है.
सांसद संजय सेठ
रांची सांसद संजय सेठ ने होली को लेकर राज्यवासियों को बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए भीड़-भाड़ से दूर रहने का आग्रह किया है. उसे ध्यान में रखकर होली मनाई जा रही है. वहीं उन्होंने सुरक्षित तरीके से होली मनाने की अपील की है.