झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सिमडेगा मॉब लिंचिंग मामलाः राज्यपाल ने डीजीपी को किया तलब, घटना को बताया पीड़ादायक, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

सिमडेगा मॉब लिंचिंग मामले को लेकर राज्यपाल ने डीजीपी नीरज सिन्हा को राजभवन बुलाया. उन्होंने डीजीपी से मामले की वस्तुस्थिति की जानकारी ली. घटना की निंदा की और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.

सिमडेगा मॉब लिंचिंग मामला
सिमडेगा मॉब लिंचिंग मामला

By

Published : Jan 13, 2022, 9:40 AM IST

Updated : Jan 13, 2022, 3:50 PM IST

रांचीः राज्यपाल रमेश बैस ने राज्य के पुलिस महानिदेशक नीरज कुमार सिन्हा (dgp niraj sinha) को राज भवन बुलाकर सिमडेगा के कोलेबिरा में हुए मॉब लिंचिंग की घटना की वस्तुस्थिति की जानकारी ली. डीजीपी ने उन्हें घटना की सारी जानकारी दी. इसके साथ ही घटना को लेकर अब तक उठाए गए कदम के बारे में भी बताया. सारी वस्तुस्थिति जानने के बाद राज्यपाल ने घटना की कड़ी निंदा की और इसे अत्यंत पीड़ादायक बताया. उन्होंने इस मामले में शीघ्र और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंःSimdega Mob Lynching: राज्यपाल से मिले मृतक संजू प्रधान के परिजन, लगाई जांच की गुहार

बता दें कि सिमडेगा के कोलेबिरा में बीजेपी नेता संजू प्रधान को उग्र भीड़ ने जिंदा जला दिया था. परिजनों का कहना है कि भीड़ ने इस घटना को पुलिस की आंखों के सामने अंजाम दिया था. वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी नेता संजू प्रधान के परिजनों राज्यपाल से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई थी. वहीं मामले में डीजीपी नीरज सिन्हा ने बुधवार को सीआईडी जांच के आदेश दिए थे. इसके अलावे आइजी पंकज कंबोज को भी जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है.

बता दें कि बेसराजारा गांव में मॉब लिंचिंग केस के मुख्य आरोपी और बॉम्लबकेरा के ग्राम प्रधान सुबन बुढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया है. सुबन बुढ़ पर मॉब लिंचिंग में मारे गए संजू प्रधान की पत्नी ने संजू को जबरदस्ती घर से खींचकर ले जाने, बेरहमी से पिटाई करने और आग लगाकर हत्या का आरोप लगाया था. इस घटना के बाद राज्य की हेमंत सोरेन सरकार और जिले की पुलिस पर काफी दवाब था. जिसके बाद घटना के 4 दिन बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सुबन बुढ़ को ठेठईटांगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरे आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है.

Last Updated : Jan 13, 2022, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details