जमशेदपुरःजन्माष्टमी 2022 के उपलक्ष्य में सूर्य मंदिर समिति की ओर से 19 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया. तीन दिनों से आयोजित हो रहे Shri Krishna Janmashtami महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता, बाल राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का शुक्रवार को फाइनल सम्पन्न हुआ.
ये भी पढ़ें-श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पूरे शहर में कार्यक्रम, श्रीकृष्ण के वेश में सजे बच्चों का मोहक अंदाज
संध्या बेला में आयोजित भव्य महोत्सव में सामूहिक नृत्य के लिए चयनित 8 टीम एवं बाल राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी, जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने समाज की विभिन्न कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया और अच्छे संस्कारों को जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया. उसी प्रकार बच्चों ने अपनी नृत्य प्रस्तुति से सामाजिक संदेश देने का प्रयास किया. चाहे वो नशा मुक्ति का हो, भ्रूण हत्या का हो, रंग भेद भाव का हो, चाहे महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार एवं शोषण का हो, सभी पर बच्चों ने प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रहार किया.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर हमें संकल्प लेने की जरूरत है कि भगवान जिस कल्याणकारी विचारों की मनुष्य में उपस्थिति चाहते हैं, हम वैसा ही अपनाने का प्रयास करेंगे. सनातन धर्म की संस्कृति, सभ्याता हमें जीवन जीने का अनमोल संदेश देती है. समाज की विभिन्न कुरीतियों को दूर कर एक अच्छे समाज व नव भारत की नींव आज की पीढ़ी को रखनी है.
सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में ये रहे विजेता
प्रथम - सुर संगम डांस ग्रुप
द्वितीय- आर वी डी क्रू
तृतीय - उदय नृत्य लोक
बाल राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता के विजेता
प्रथम - समृद्धि साहू
द्वितीय - रियान कुमार गुप्ता
तृतिया - देब दत्ता एवं सृष्टि सिंह
चतुर्थ - देवांश वोहरा
पंचम- देवीक गोपाल
प्रतियोगिताओ के लिए जज की अहम भूमिका कला क्षेत्र में सालों से कार्य कर रहीं सोनाली चटर्जी, मिस्टू मुखर्जी, श्रेया शॉ , एवं रायमा विश्वास ने निभाई. जन्माष्टमी महोत्सव में मुख्य रूप से चंद्रगुप्त सिंह, संजीव सिंह , कमलेश सिंह, गुंजन यादव, मंटू बनर्जी, संजय सिंह, दिनेश कुमार, पवन आदि उपस्थित रहे.