रांची: जिले के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के बॉयज हॉस्टल में रविवार देर रात शॉर्ट-सर्किट से हॉस्टल नंबर 1 में आग लग गई, जिसमें एमबीबीएस के छात्र डॉक्टर अतुल कुमार बाल-बाल बच गए. शॉर्ट-सर्किट की वजह से एमबीबीएस के छात्र अतुल कुमार घायल भी हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है.
लापरवाही: रिम्स के बॉयज हॉस्टल में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, बाल-बाल बचे MBBS के छात्र - रिम्स बॉयज हॉस्टल शॉर्ट सर्किट से लगी आग
रांची रिम्स के बॉयज हॉस्टल में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई. इस घटना में एक एमबीबीएस के छात्र डॉक्टर घायल हो गए हैं. फिलहाल, उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़े-रांची: DSMPU में 'यूनिवर्सिटी क्लीनिक' का सफल संचालन , विवि के लोगों को मिल रहा है फायदा
वहीं, इस घटना के बाद एमबीबीएस के छात्रों में आक्रोश देखा जा रहा है और वह लगातार प्रबंधन से सभी हॉस्टलों के बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए मांग कर रहा है. इससे पहले भी बॉयज हॉस्टल में शॉर्ट-सर्किट जैसी दुर्घटना हो चुकी है. उसके बाद भी रिम्स प्रबंधन ने कोई व्यवस्था नहीं किया है, जो कि निश्चित रूप से प्रबंधन और स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही को दर्शाता है.