रांची: 'अटल स्मृति वेंडर मार्केट' में दुकान लगाने वाले फुटपाथ दुकानदारों की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से खराब हो गई है. पिछले 5 महीनों से वेंडर मार्केट बंद है. जिसकी वजह से वहां दुकान लगाने वाले दुकानदार दाने-दाने के मोहताज हैं और उनका परिवार दयनीय स्थिति में है. ऐसे में रांची फुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ ने 19 अगस्त से वेंडर मार्केट परिसर में ही थाली कटोरा के साथ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने का मन बनाया है.
दरअसल, कोविड-19 की वजह से पिछले 5 महीनों से 'अटल स्मृति वेंडर मार्केट' संक्रमण से बचाव के गाइडलाइन के तहत बंद पड़ा हुआ है. जिससे वहां दुकान लगाने वाले 300 से ज्यादा फुटपाथ दुकानदारों पर रोजी-रोटी की आफत आ गयी है. उनका परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गया है. हैरत की बात है कि वेंडर मार्केट के अगल-बगल और शहर में स्थित बड़े-बड़े दुकान और शो रूम खुल चुके हैं लेकिन वेंडर मार्केट खोलने को लेकर अब तक कोई पहल नहीं की गई है.
इसको लेकर वेंडर मार्केट के प्रतिनिधि मंडल ने जिले के डीसी के सामने अपनी परेशानियों को रखा था और वेंडर मार्केट खोलने का आग्रह किया था. 11 अगस्त को डीसी ने नगर निगम को पत्र के माध्यम से प्रस्ताव मांगा है कि किस तरह से निगम कोविड-19 से बचाव के गाइडलाइन का पालन करवाते हुए मार्केट खोल सकते हैं. हालांकि अभी तक इसका जवाब निगम की ओर से नहीं दिया गया है.
ये भी देखें-स्वतंत्रता दिवस को लेकर सीएम हेमंत सोरेन देंगे सौगात, रोजगार और विदेश में पढ़ाई को लेकर शुरू होंगी नई योजनाएं
वहीं, रांची फुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र पांडे ने कहा कि शुक्रवार को 'अटल स्मृति वेंडर मार्केट' खोलने के मामले को लेकर मेयर से मुलाकात की गयी है. मेयर ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही सोशल डिस्टेंसिंग के तहत खोलने का प्रस्ताव डीसी को भेजा जाएगा. हालांकि कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र पांडे ने कहा कि सोमवार तक संघ निगम के प्रस्ताव का इंतजार करेगा और मंगलवार को नगर आयुक्त, मेयर और डिप्टी मेयर को पत्र लिखेंगे. अगर फिर भी 'अटल स्मृति वेंडर मार्केट' नहीं खोला जाता है तो बुधवार से थाली-कटोरा लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे.