रांचीः शिव शिष्य परिवार के संस्थापक साहब श्री हरींद्रानंद को दिल का दौरा पड़ने के बाद गंभीर स्थिति में रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है (sahab harindranand suffered heart attack). जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. डॉक्टर ने उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें आइसीयू में रखा है. बाबा हरींद्रानंद के बीमार पड़ने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में देश भर से अनुयायी पारस अस्पताल पहुंचने लगे. हर कोई उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेना चाह रहा है. सभी भक्त उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं.
शिव शिष्य परिवार के संस्थापक साहब श्री हरींद्रानंद को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती - बायपास सर्जरी या एंजियोप्लास्टि
रांची में शिव शिष्य परिवार के संस्थापक साहब श्री हरींद्रानंद को दिल का दौरा पड़ा है (sahab harindranand suffered heart attack). इसके बाद उन्हें रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
श्री हरींद्रानंद की स्थिति को देखते हुए दिल्ली के एम्स और रांची के हार्ट स्पेशलिस्ट को बुलाने की बात कही गई है. जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई थी और सीने में तेज दर्द की शिकायत थी. जिसके बाद गुरुवार सुबह उन्हें अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल बायपास सर्जरी या एंजियोप्लास्टि करना पड़ सकता है. डॉक्टरों का कहना है कि साहब श्री हरींद्रानंद की उम्र लगभग 70 वर्ष हो गई है. जब उनकी इसीजी और अन्य जांच की गई तो उसमें पाया कि कार्डिएक इंजाइम बढ़ा हुआ है और इसी कारण उन्हें सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हुई. मेडिसिन से उनकी बीमारी कंट्रोल की जा रही है.
वहीं, दूसरी तरफ उनके शिष्यों को जैसे ही उनके बीमार होने की जानकारी मिली वे अस्पताल पहुंचने लगे. सभी चाहते हैं कि साहब श्री हरींद्रानंद जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और उनके बीच आएं.