रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोलियरी मजदूर संगठन झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन का 7वां महाधिवेशन संपन्न हो गया. पुराने विधानसभा के सभागार में आयोजित 7वें महाधिवेशन में जहां शिबू सोरेन को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. वहीं, यूनियन के केंद्रीय कार्यसमिति के गठन की जिम्मेदारी भी शिबू सोरेन को सौंप दी गयी.
झारखंड कोलियरी मजदूर संघ के 7वें महाधिवेशन की बैठक के बाद मीडिया को महाधिवेशन के एजेंडे की जानकारी झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य विनोद पांडेय ने दी. उन्होंने कहा कि फागु बेसरा ने महाधिवेशन में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को अध्यक्ष बनाने का नाम प्रस्तावित किया, जिसपर सर्वसम्मति से सबने सहमति दी. इसके बाद शिबू सोरेन अगले 03 वर्षो के लिए फिर से मजदूर यूनियन के अध्यक्ष हो गए.
शिबू सोरेन फिर बने झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष, सर्वसम्मति से हुआ फैसला - शिबू सोरेन
झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन का 7वां महाधिवेशन पुराने विधानसभा के सभागार में आयोजित हुआ. यहां शिबू सोरेन को फिर से निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया.
ये भी पढ़ें:बागी लोबिन हेंब्रम पर हो सकती है कार्रवाई, झामुमो ने दिए संकेत
7वां महाधिवेशन में संगठन को मजबूत करने और सदस्यता बढ़ाने की योजना बनी. वहीं, कोलियरी मजदूरों के हित की आवाज को प्रमुखता से उठाने का भी संकल्प लिया गया. इस बैठक में यह भी तय हुआ कि असंगठित मजदूरों के हित की लड़ाई भी संगठन लड़ेगा. विनोद पांडेय में कहा कि शीघ्र ही यूनियन के केंद्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी.
मथुरा महतो सहित तीन नेताओं का मिला जवाब:यूनियन के सदस्य रहने के बावजूद वाम मजदूर संगठन में पद स्वीकारने पर झामुमो के तीन नेता जिसमें मथुरा महतो, सीता सोरेन का नाम शामिल था. उन्होंने शो कॉज जारी किया गया था उन्होंने अपना जवाब दे दिया है और अब इस मुद्दे पर फैसला अध्यक्ष शिबू सोरेन को लेना है.
लोबिन हेंब्रम ने पैर छूकर लिया शिबू सोरेन का आशीर्वाद:झामुमो नेता लोबिन हेंब्रम1932 खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति सहित कई मुद्दों पर सरकार का मुखर विरोध कर रहे हैं. झामुमो के विधायक लोबिन हेंब्रम को भी झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के महाधिवेशन में सदस्य के रूप में भाग लेने का मौका मिला. इसका उपयोग उन्होने दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आशीर्वाद लेने में किया. लोबिन मंच पर आए और सीधे शिबू सोरेन के पास जाकर उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया तो अपने चिरपरिचित अंदाज में उन्होंने भी लोबिन को आशीर्वाद दे दिया.