झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीमा पात्रा के जुल्म की दास्तानः सगे बेटे को पागल बता रिनपास में कराया था भर्ती, पिता ने करवाया मुक्त - bjp leader seema patra arrested

नौकरानी को प्रताड़ित करने के मामले में गिरफ्तार रिटायर्ड आईएएस की पत्नी(retired ias wife seema patra) और भाजपा नेता सीमा पात्रा की जुर्म की दास्तान लंबी है. उसने अपने सगे बेटे को भी नहीं छोड़ा है.

Seema Patra admitted her son to Rinpas after calling him lunatic in ranchi
Seema Patra admitted her son to Rinpas after calling him lunatic in ranchi

By

Published : Aug 31, 2022, 11:03 AM IST

Updated : Aug 31, 2022, 12:13 PM IST

रांचीः अपने ही घरेलू नौकरानी पर बेइंतहा जुल्म करने के आरोप में गिरफ्तार भाजपा नेता सीमा पात्रा(bjp leader seema patra ) को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. कोविड टेस्ट के बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा. सीमा पात्रा के जुल्म की दास्तान बहुत लंबी है. सीमा पात्रा के आतंक से घरेलू मेड सुनीता तो प्रताड़ित हो ही रही थी, लेकिन सीमा अपने सगे बेटे पर भी कम जुल्म नहीं किया करती थी. हैवानियत की हद तो तब हो गई जब सीमा ने अपने ही बेटे को पागल करार देकर रांची के रिनपास अस्पताल में भर्ती करवा दिया था.

ये भी पढ़ेंःरिटायर्ड आईएएस की पत्नी और भाजपा नेता सीमा पात्रा गिरफ्तार, नौकरानी के साथ की थी हैवानियत

पिता ने करवाया डिस्चार्जःसीमा पात्रा(bjp leader seema patra) के द्वारा दो सप्ताह पूर्व ही अपने सगे बेटे आयुष्मान पात्रा को मानसिक रोगी बताकर रांची के रिनपास अस्पताल में भर्ती करवा दिया था. सीमा पात्रा अपने बेटे को बेड़ियों से बांधकर अस्पताल लेकर गई थी. हालांकि सुनीता प्रकरण सामने आने के बाद सीमा पात्रा के पति पूर्व आईएएस अधिकारी महेश्वर पात्रा ने सोमवार को ही अपने बेटे को रिनपास से डिस्चार्ज करवा लिया.

जांच के लिए लाई गई सीमा पात्रा
हर पहलू की होगी जांचःफिलहाल सीमा पात्रा कानून की गिरफ्त में (bjp leader seema patra arrested)है. रांची पुलिस के अधिकारियों का दावा है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सीमा पात्रा के घर में काम करने वाली घरेलू नौकरानी के ऊपर अगर पिछले 8 साल से जुल्म किया जा रहा था तो फिर इसकी शिकायत पुलिस तक क्यों नहीं पहुंची. इसकी पड़ताल भी की जा रही है. पूरे मामले में पूर्व आईएएस अधिकारी और सीमा के पति महेश्वर पात्रा के भूमिका की भी जांच पुलिस कर रही है. हालांकि मिली जानकारी के अनुसार 76 वर्षीय पूर्व आईएएस अधिकारी महेश्वर पात्रा की सीमा पात्रा के आगे एक नहीं चलती थी.बेटी की भूमिका की जांचः पूरे प्रकरण में सीमा पात्रा की बेटी की भूमिका भी बेहद संदिग्ध पाई गई है. मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही रांची पुलिस सीमा पात्रा की बेटी से भी पूछताछ करेगी. क्योंकि पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार वह भी सबकुछ जानते हुए चुप थी. बल्कि अपने भाई को पागलखाने में भर्ती करवाने के लिए उसने अपनी मां का सहयोग भी किया था.
Last Updated : Aug 31, 2022, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details