रांचीः अपने ही घरेलू नौकरानी पर बेइंतहा जुल्म करने के आरोप में गिरफ्तार भाजपा नेता सीमा पात्रा(bjp leader seema patra ) को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. कोविड टेस्ट के बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा. सीमा पात्रा के जुल्म की दास्तान बहुत लंबी है. सीमा पात्रा के आतंक से घरेलू मेड सुनीता तो प्रताड़ित हो ही रही थी, लेकिन सीमा अपने सगे बेटे पर भी कम जुल्म नहीं किया करती थी. हैवानियत की हद तो तब हो गई जब सीमा ने अपने ही बेटे को पागल करार देकर रांची के रिनपास अस्पताल में भर्ती करवा दिया था.
सीमा पात्रा के जुल्म की दास्तानः सगे बेटे को पागल बता रिनपास में कराया था भर्ती, पिता ने करवाया मुक्त - bjp leader seema patra arrested
नौकरानी को प्रताड़ित करने के मामले में गिरफ्तार रिटायर्ड आईएएस की पत्नी(retired ias wife seema patra) और भाजपा नेता सीमा पात्रा की जुर्म की दास्तान लंबी है. उसने अपने सगे बेटे को भी नहीं छोड़ा है.
ये भी पढ़ेंःरिटायर्ड आईएएस की पत्नी और भाजपा नेता सीमा पात्रा गिरफ्तार, नौकरानी के साथ की थी हैवानियत
पिता ने करवाया डिस्चार्जःसीमा पात्रा(bjp leader seema patra) के द्वारा दो सप्ताह पूर्व ही अपने सगे बेटे आयुष्मान पात्रा को मानसिक रोगी बताकर रांची के रिनपास अस्पताल में भर्ती करवा दिया था. सीमा पात्रा अपने बेटे को बेड़ियों से बांधकर अस्पताल लेकर गई थी. हालांकि सुनीता प्रकरण सामने आने के बाद सीमा पात्रा के पति पूर्व आईएएस अधिकारी महेश्वर पात्रा ने सोमवार को ही अपने बेटे को रिनपास से डिस्चार्ज करवा लिया.