रांची: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 10 अगस्त को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ रांची स्थित हरमू मैदान से करेंगे. उपराष्ट्रपति के एकदिवसीय रांची दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर रांची डीआईजी, एसएसपी सहित आला अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
रांची शहर को सात जोन में बांटा गया
उपराष्ट्रपति के कार्यक्रमों को लेकर रांची शहर को सात जोन में बांट दिया गया है. उपराष्ट्रपति से एयरपोर्ट में उन्हीं लोगों को मिलने दिया जाएगा जिनकी लिस्ट राजभवन की तरफ से सौंपी जाएगी. शहर के सभी थानेदारों को आदेश दिया गया है कि उपराष्ट्रपति के आने से पूर्व से प्रस्थान तक संपूर्ण हवाई अड्डा और बाहरी क्षेत्र में लगातार गश्ती करें. एयरपोर्ट की सीमा से 500 मीटर की परिधि में सभी पुल- पुलिया, नदी- नालों की जांच करने का आदेश दिया गया है. कार्यक्रम स्थल के आसपास के ऊंची बिल्डिंग पर भी पुलिस के तेजतर्रार स्नाइपर तैनात रहेंगे.
हर तरह के वाहन दो घंटा पहले हटाए जाएं
डीसी और एसएसपी के संयुक्तादेश में पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि रूट लाइनिंग के मार्ग में दो घंटा पहले कहीं भी ठेला, रिक्शा, ऑटो, दो पहिया, चार पहिया या कोई अन्य वाहन न लगा हो. आदेश दिया गया है कि उपराष्ट्रपति के संबंधित रूट पर गुजरने से करीब एक घंटा पहले उन रास्तों पर सभी तरह के वाहनों का परिचालन रोक दें.
ये हैं आदेश
ऐसे सभी व्यवधानों को हटाने का आदेश दिया गया है जिससे रास्ता अवरूद्ध होने की आशंका हो. प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों को आदेश दिया गया है कि वह काफिला गुजरने के दौरान अपना रूख भीड़ की तरफ रखेंगे, ताकि भीड़ के क्रियाकलाप पर नजर रखी जा सके. सड़क के किनारे के दस फीट के एरिया और सड़क पर बने डिवाइडर पर कोई व्यक्ति खड़ा न रहे, यह सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया गया है.