दूसरे चरण में कुल 16 जिलों के कुल 50 प्रखंडों में 7,029 पदों पर वोटिंग हुई. इस चरण में जिला परिषद सदस्य की 103 सीट, पंचायत समिति सदस्य के लिए 1,059 सीट, ग्राम पंचायत मुखिया के लिए 872 सीट और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 10,614 सीटों पर मतदान हुआ.
PANCHAYAT ELECTION 2022: दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न - झारखंड में पंचायत चुनाव
16:48 May 19
मतदान संपन्न
14:12 May 19
1 बजे तक लगभग 55 फीसदी मतदान
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर एक बजे तक लगभग 55 फीसदी मतदान हुआ है.
13:25 May 19
जिला परिषद सदस्य प्रत्याशियों की गाड़ी से मिले हथियार
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के बीच पलामू से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है. पलामू के छतरपुर में जिला परिषद सदस्य के दो प्रत्याशियों की गाड़ी से हथियार बरामद हुआ है. एक गाड़ी जिला परिषद प्रत्याशी अमित जायसवाल जबकि दूसरी गाड़ी जिला परिषद प्रत्याशी बदरुद्दीन की बताई जा रही है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है कि दोनों गाड़ी किसकी है यह जांच की जा रही है.
11:16 May 19
सिमडेगा में वोटिग जारी
सिमडेगा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे चल रहा है. जो दोपहर 3 बजे तक चलेगा. मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. आज दूसरे चरण के मतदान में 391 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला दो प्रखंडों के 159589 मतदाता करेंगे. दुसरे चरण के लिए सिमडेगा सदर और ठेठईटांगर प्रखंड में मतदान हो रहा है. इन दोनों प्रखंडों में पंचायत चुनाव के मद्देनजर कुल 378 पदों को लिए 642 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. जिसमें से 251 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए. शेष 119 पदों के लिए मतदान 317 मतदान केन्द्रों पर आज हो रहा है. जिसमें 391 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं.
10:50 May 19
18फीसदी मतदान
झारखंड में हो रहे पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 9 बजे तक 18 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
10:47 May 19
कोडरमा में वोटिंग के दौरान हंगामा
कोडरमा में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान जारी है. लेकिन सतगावां प्रखंड में वोटिंग के दौरान हंगामा हुआ है. बूथ संख्या 7 और केंद्र संख्या 82 में दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई है. यहां मतदान केंद्र में मारपीट हुई है. दो पक्ष आपस में भिड़ गए, दोनों तरफ से धक्का-मुक्की और मारपीट होती रही लेकिन यहां तैनात सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बने रहे. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दो प्रत्याशी के समर्थक वोटिंग करवाने के दौरान आपस में भिड़ गए. फिलहाल घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को मिलने के बाद पेट्रोलिंग पार्टी को घटनास्थल पर भेजा गया तब जाकर वहां स्थिति नियंत्रण में आई. फिलहाल पोलिंग बूथ पर उपद्रव मचाने वाले लोग पोलिंग बूथ से फरार हो गए हैं.
09:35 May 19
बोकारो के तीन प्रखंडों में वोटिंग
झारखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान किया जा रहा है. दूसरे चरण में बोकारो के जरीडीह, बेरमो, कसमार में वोटिंग की जा रही है. पोलिंग सेंटरों पर सुबह से लाइन लगकर मतदाता वोटिंग कर रहे हैं. टांड बालीडीह मतदान केंद्र पर एक साथ 6 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिसमें बूथ नंबर 97, 97 102 103 104 106 और 109 पर मतदाता सुबह से ही मतदान कर रहे हैं. मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त देखी जा रही है.
09:29 May 19
धनबाद में वोटिंग जारी
धनबाद में पंचायत चुनाव को लेकर दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है. इसको लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. गुरुवार को धनबाद और बाघमारा प्रखंड में सुबह सात बजे से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. वोटिंग के लिए लोगों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग कतारबद्ध होकर अपनी वोटिंग के आने के इंतजार कर रहें हैं. युवा बुजुर्ग और वृद्ध वर्ग में वोटिंग के लिए उत्साह है. गांव की सरकार बनाने में कुल 2 लाख 90 हजार 335 मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. बाघमारा प्रखंड के 61 और धनबाद प्रखंड के 12 पंचायतों का वोट डाले जा रहे हैं. बाघमारा में 668 और धनबाद में 118 मतदान केंद्र पर वोट डाले जा रहें हैं. बाघमारा में 130541 पुरूष, 115270 महिला और एक थर्ड जेंडर मतदाता है. वहीं धनबाद में 23712 पुरूष, 20811 महिला मतदाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहें है.
09:27 May 19
पलामू में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान
पलामूः जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए नक्सल हीट नौडीहा बाजार, छतरपुर नावाबाजार, पड़वा, पाटन में मतदान शुरू हो गया है. हालांकि कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या काफी कम नजर आई. लेकिन दिन चढ़ने के साथ-साथ मतदाताओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. सुबह सात से दोपहर के तीन बजे तक वोटिंग होनी है. मतदान को लेकर तीन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की गई. दूसरे चरण में 848 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. जिसमें से 132 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील जबकि 232 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं. जानकारी के अनुसार दूसरे चरण की वोटिंग के लिए 83 मतदान केंद्रों को रीलोकेट किया गया है. अधिकतर मतदान केंद्र नौडीहा बाजार, छत्तरपुर और पाटन के इलाके के हैं, जिनका रिलोकेशन हुआ है. दूसरे चरण में 70 मुखिया, 86 पंचायत समिति सदस्य और आठ जिला परिषद सदस्यों के लिए वोटिंग होनी है. जबकि 848 वार्ड सदस्यो को भी चुना जाना है. दूसरे चरण में 308589 वोट अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें से 161170 पुरुष जबकि 143419 महिला वोटर हैं.
09:26 May 19
कोडरमा में पहले चरण का मतदान
कोडरमा में पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग हो रही है. गांव की सरकार बनाने को लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है. मतदाता सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं और कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहें हैं. कोडरमा में पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा गर्मी को देखते हुए पोलिंग बूथों पर ठंडे पानी की व्यवस्था की गयी है. पोलिंग बूथों पर महिला मतदाता और पुरुष मतदाता के लिए अलग-अलग लाइन बनाई गयी है. इधर गर्मी को देखते हुए हर मतदाता सुबह-सुबह मतदान कर अपनी भागीदारी निभाना चाहते हैं. कोडरमा में 51 महिला पोलिंग बूथ बनाया गया हैं जहां सिर्फ और सिर्फ महिला मतदानकर्मी और महिला सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है. कोडरमा में पंचायत चुनाव में जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति और वार्ड सदस्य के कुल 652 पदों के लिए 542 मतदान केंद्रों पर 2 लाख 2 हजार 230 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. आज होने वाले प्रथम चरण के चुनाव के मतों की गिनती 22 मई को पोलटेक्टनिक कॉलेज कोडरमा में होगी.
08:55 May 19
गुमला में मतदान जारी
गुमला जिला के घाघरा, बिशुनपुर और गुमला सदर प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सुबह के 7 बजे से प्रारंभ हो गया है. जहां पर ग्रामीण क्षेत्रों के भारी संख्या में महिला-पुरुष, वृद्ध, युवा-युवती व नये मतदाता पहुंच कतार में खड़े होकर अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. कई जगहों पर 5-10 मिनट के विलंब भी हुआ. प्रथम चरण के चुनाव को लेकर एक दिन पूर्व बुधवार को शाम में ही सभी क्लस्टर में मतदानकर्मी को पोलिंग पार्टी के साथ भेज दिया गया था. जो सुबह बूथ पर पहुंच व्यवस्था में लग गए थे ताकि समय पर सभी जगहों पर मतदान शुरू हो सके. हालांकि बूथों पर उमड़ती भीड़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंचायत चुनाव में गांव की सरकार चुनने में लोग कितने उत्साहित हैं. बात करें सुरक्षा की तो सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई जगहों पर सीआरपीएफ, जेजे और होमगार्ड आदि के जवानों की तैनाती बूथों पर की गई है. जिससे शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से मतदान कराया जा सके. कई बूथों पर एसपी ने बताया है कि सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा की सहायता से भी नजर रखी जा रही है. जबकि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह गुमला उपायुक्त सुशांत गौरव ने कहा कि पहले चरण के चुनाव दौरान जो कमी व खामियां रह गई थी उसे इस बार पूरा करने का प्रयास किया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर पानी व सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में गुमला घाघरा व बिशुनपुर में मतदान हो रहा है. जिसमें कुल तीनों प्रखंडों के जिला परिषद के 5 सीट के लिए 26 प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि ग्राम पंचायत मुखिया के 53 पद के लिए 421 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं पंचायत समिति पद पर कुल 67 पद में से 9 प्रत्याशी निर्विरोध होने ओर 2 पद रिक्त रहने की वजह से कुल 58 पदों के लिए 174 प्रत्याशियों के बीच टक्कर है. वही वार्ड सदस्य के लिए कुल 467 पद में 265 निर्विरोध निर्वाचित हुए हैंं. जिसके बाद 202 पद के लिए 466 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं
08:17 May 19
रांची में मतदान शुरू
रांची में लोगों के सुबह से ही बड़ी संख्या में महिला वोटर मतदान केंद्र पर दिख रही हैं. नगड़ी प्रखंड के सपारोम पंचायत के बूथ संख्या 467 और बूथ संख्या 314 पर लोगों की कतार दिखी. रांची के सपारोम में वोट देने आई महिलाओं और अन्य वोटरों ने कहा कि उन्हें काम करने वाला प्रतिनिधि चाहिए और इसी को ध्यान में रखकर वह सबसे अच्छे उम्मीदवार को वोट कर रहे हैं,
08:03 May 19
खूंटी में मतदान शुरू
खूंटीः जिले के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित रनिया प्रखंड क्षेत्र के जलमादी बूथ पर वोट डालने के लिए सुबह से ही लाइन में मतदाता खड़े हैं. मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. जंगल पहाड़ से लेकर सड़कों तक सुरक्षा में तैनात जवानों के बीच मतदाता अपने घरों से निकल कर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तहत जिले के कर्रा, तोरपा एवं रनियां प्रखंड में मत डाले जा रहे हैं. द्वितीय चरण के तहत होने वाले पंचायत चुनाव में कुल 403 भवनों में 485 मतदान केंद्र बनाया गया है. इसमें कर्रा प्रखंड के 182 भवनों में 220 मतदान केंद्र, तोरपा प्रखंड के 157 भवनों में 186 मतदान केंद्र एवं रनियां प्रखंड के 64 भवनों में 79 मतदान केंद्र बनाया गया है. वहीं, कुल 19 कलस्टर केंद्र बनाया गया है. जिसमें कर्रा प्रखंड में 8, तोरपा प्रखंड में 8 एवं रनियां प्रखंड में 3 कलस्टर शामिल है. द्वितीय चरण के तहत कर्रा, तोरपा एवं पेटरवार प्रखंड में होने वाले निर्वाचन में कुल 185980 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या कुल 91929 एवं महिला मतदाताओं की कुल संख्या 94051 है. इनमें कर्रा प्रखंड के 41526(पुरुष मतदाता) एवं 41715 (महिला मतदाता), तोरपा प्रखंड के 35060(पुरूष मतदाता) एवं 36954(महिला मतदाता) एवं रनियां प्रखंड के 15343(पुरुष मतदाता) एवं 15382(महिला मतदाता) हैं.
06:39 May 19
पंचायत चुनाव का दूसरा चरण
रांचीः झारखंड में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत दूसरा चरण की वोटिंग हो रही है. दूसरे चरण में कुल 16 जिलों के कुल 50 प्रखंडों में 7,029 पदों पर वोटिंग होनी है. इस चरण में जिला परिषद सदस्य की 103 सीट, पंचायत समिति सदस्य के लिए 1,059 सीट, ग्राम पंचायत मुखिया के लिए 872 सीट और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 10,614 सीटों पर मतदान होना है.