झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बेड़ो प्रखंड में कोरोना से दूसरी मौत, आम लोगों में मचा हडकंप

झारखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. इसी बीच रांची के बेड़ो प्रखंड के बैंक मैनेजर की कोरोना से मौत हो गई है. बेड़ो प्रखंड में यह दूसरी मौत हुई है. जिसके बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.

By

Published : Jul 29, 2020, 11:51 AM IST

Second death due to corona infection in Bedo block at ranchi
बेड़ो प्रखंड में कोरोना से दूसरी मौत

रांची: जिले के बेड़ो प्रखंड के दिघिया गांव निवासी कॉपरेटिव बैंक के सीनियर बैंक मैनेजर मनीष गुप्ता का अहले सुबह चार बजे निधन हो गया. ये कोरोना पॉजिटिव थे. धुर्वा रांची स्थित पारस हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था. इनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.

छह महीने बाद मनीष गुप्ता रिटायर होने वाले थे. ये अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. इनकी पत्नी और एक बेटा भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. दोनों को देर रात रिम्स के कोविड वाड में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों का उपचार चल रहा है, इधर मनीष के आष्कमिक निधन से क्षेत्र के लोग और परिवार स्तब्ध हैं. इनके तीन भाई हैं, एक डाक्टर रमेश गुप्ता जिनका बेड़ो में क्लीनिक है, दूसरा दिनेश गुप्ता जो गुमला जिले के घाघरा प्रखंड में अंचलाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और छोटे भाई राजेश गुप्ता व्यवसाय के साथ-साथ समाजसेवा से जुड़े हुए हैं.

ये भी देखें-ग्लोबल टाइगर डे: 'क्यों जरूरी है टाइगर' विषय को लेकर आयोजित हो रहा है रेडियो खांची में विशेष कार्यक्रम

वहीं, परिवार के लोगों ने बताया कि रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद मुक्ति धाम हरमू रांची में अंतिम संस्कार प्रशासन के गाइडलाइन से किया जाएगा. बता दें कि इसके पहले भी प्रखंड के केसा गांव के एक 24 साल के कोरोना संक्रमित युवक की पारस अस्पताल में ही उपचार के दौरान मौत हो गई थी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details