रिम्स में बवालः मरीज के परिजनों और सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की, हिरासत में युवक
रिम्स में बवाल कोई नई बात नहीं है. एकबार फिर रिम्स में हंगामा हुआ है. दरअसल आयुष्मान भारत के तहत इलाज की जानकारी लेने काउंटर पहुंचे मरीज के परिजन से रिम्स के सुरक्षकर्मी उलझ गए. युवक को अभी पुलिस की हिरासत में रखा गया है.
रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के इमरजेंसी के सामने परिजनों और अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. यह घटना उस वक्त घटी जब परिजन आयुष्मान भारत के तहत जानकारी लेने के लिए रिम्स के आयुष्मान भारत काउंटर पर पहुंचे. ठीक से जानकारी नहीं मिलने पर युवक ने आयुष्मान भारत काउंटर पर बैठे कर्मचारी से पूछा कि आखिर पूरी जानकारी क्यों नहीं दी जा रही है. इस पर सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी बिफर गए और युवक को धकेलते हुए रिम्स ओपी में ले गए और वहां कमरे में बंद कर दिया. फिलहाल युवक पुलिस की हिरासत में है. वहीं पूरे मामले में अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. हालांकि युवक से पूछताछ जारी है.