रांची: जनता कर्फ्यू को लेकर पूरा देश थमा हुआ है. इस दौरान रेलवे ने 3700 ट्रेनें रद्द की गई है. हालांकि जो ट्रेन रेलवे के निर्धारित समय से गंतव्य के लिए निकली है, उन ट्रेनों को गंतव्य तक पहुंचाई जा रही है. वहीं उन ट्रेनों में सफर कर रहे यात्री जनता कर्फ्यू के दिन जिन शहरों में पहुंच रहे हैं. वहां उनकी अलग से स्क्रीनिंग कर घर भेजा जा रहा है.
एलेप्पी एक्सप्रेस से आए यात्रियों की हुई स्क्रीनिंग, नॉर्मल सिम्टम्स के बाद यात्रियों को भेजा - ranchi railway station
रांची में भी जनता कर्फ्यू का असर दिख रहा है. चौक-चौराहे में सन्नाटा पसरा है. वहीं अन्य राज्यों से आए यात्रियों की स्क्रीनिंग रांची रेलवे स्टेशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम और रांची पुलिस ने की.
ये भी देखें-कोरोना वायरस : भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेन बंद
इसी कड़ी में रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों यात्री केरल, बेंगलुरु, चेन्नई जैसे शहरों से एलेप्पी ट्रेन के जरिए पहुंचे. मौके पर रेल प्रबंधन और रांची पुलिस ने इन तमाम यात्रियों की स्क्रीनिंग की. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी शामिल थे. बॉडी के टेंपरेचर के आलावे यात्रियों के कोरोना वायरस की सिम्टम्स की जांच करने के बाद यात्रियों को गंतव्य के लिए भेजा गया.