झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

CBSE पैटर्न पढ़ाने वाले स्कूल नहीं कर रहें है निर्देशों का पालन, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

सीबीएसई(CBSE) पैटर्न पढ़ाने वाले स्कूल जारी निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. सीबीएसई ने 3 सालों का स्कूल गतिविधियों से जुड़े डाटा वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया था लेकिन इसे अपलॉड नहीं किया गया है.

schools teaching cbse pattern not following the instructions in ranchi
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

By

Published : May 29, 2021, 8:00 PM IST

रांची: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) की ओर से जारी निर्देश का पालन जिले के सीबीएसई(CBSE) पैटर्न पढ़ाने वाले स्कूलों ने नहीं किया है. सीबीएसई(CBSE) ने बीते 3 वर्षों का स्कूल गतिविधियों से जुड़े आंकड़ा वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया था लेकिन इस ओर किसी भी स्कूल ने ध्यान दिया ही नहीं है.

ये भी पढ़ें-झारखंड के 10 विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगी राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू, तैयारी पूरी

सीबीआई(CBSE) की ओर से देश के तमाम स्कूल प्रबंधकों से कहा गया है कि वह अपने स्कूलों की फी स्ट्रक्चर, परीक्षा परिणाम, पेरेंट्स टीचर मीटिंग, एसोसिएशन से जुड़े तमाम जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करेंगे और पूरी जानकारी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) को उपलब्ध करवाएंगे. यह जानकारी अभिभावक और बच्चों तक भी पहुंचे उस तरीके से अपलोड किया जाएगा.

21 जून तक अपलोड करने का निर्देश

सीबीएसई का तर्क है कि कोरोना महामारी के दौरान फीस को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. ऐसे में वह तमाम जानकारी स्कूलों को देना चाहिए ताकि बोर्ड की विश्वसनीयता बनी रहे. पेरेंट्स के साथ-साथ एसोसिएशन भी इससे जुड़ी जानकारी हासिल कर सके लेकिन सीबीएसई के फरमान का कोई असर रांची के किसी भी सीबीएसई पैटर्न पढ़ाने वाले स्कूलों पर अब तक नही पड़ा है. इसमें कई नामचीन स्कूल भी शामिल है. हालांकि सीबीएसई की ओर से 21 जून तक अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. अभी वक्त है लेकिन स्कूलों की ओर से इसे लेकर तैयारी भी नहीं की जा रही है.

स्कूलों को देना है ये जानकारी
सीबीएसई ने स्कूलों से कहा है कि वह स्कूल का नाम, एफीलिएशन नंबर, स्कूल कोड, पिन कोड के साथ प्रिंसिपल का नाम कांटेक्ट नंबर और उनकी शैक्षणिक योग्यता ईमेल आईडी भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराएं और यह अनिवार्य किया गया है. इसके साथ ही टीचिंग स्टाफ की संख्या को भी वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश है. स्कूल के तमाम इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और स्कूल की गतिविधियां भी इसमें शामिल है.

12वीं की परीक्षा को लेकर तैयारी
इधर राज्य के अधिकतर सीबीएसई पैर्टन पढ़ाने वाले स्कूल 12वीं की परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी हैं. हालांकि फिलहाल केंद्रीय मंत्रालय की ओर से स्पष्ट परीक्षा की तारीख नहीं बताई गई है. जानकारी यह मिल रही है कि परीक्षा की संभावित तिथि 15 जुलाई से 26 अगस्त को लेकर तैयारी हो रही है. स्कूल होम सेंटर को प्राथमिकता देना चाहती है. वहीं, 3 घंटे के बजाय डेढ़ घंटे का समय निर्धारण करने और ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न की तैयारी करने को लेकर विद्यार्थियों को भी सुझाव विद्यालयों की ओर से दी गई है.

1 जून को होगी बैठक

1 जून को केंद्रीय मंत्रालय की ओर से इस मामले को लेकर एक विशेष बैठक होगी. उसके बाद ही परीक्षा की तारीख तय की जाएगी. झारखंड सरकार की ओर से अभिभावकों और विद्यार्थियों की राय केंद्रीय मंत्रालय को भेजी गई है.

जैक बोर्ड परीक्षा को लेकर असमंजस बरकरार
झारखंड अकैडमीक कौंसिल(JAC) की ओर से ली जाने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर अब तक शिक्षा विभाग ने कोई फैसला नहीं लिया है. शिक्षा विभाग सीबीएसई(CBSE) के फैसले के इंतजार में है. सीबीएसई(CBSE) 12वीं की परीक्षा को लेकर घोषणा होने के बाद ही झारखंड एकेडमिक काउंसिल(JAC) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर कुछ निर्णय शिक्षा विभाग की ओर से लिया जाएगा. इस मामले को लेकर जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने जानकारी दी है कि फिलहाल इस मामले में निर्णय नहीं लिया गया है. राज्य सरकार जो भी फैसला लेगी जैक उसी अनुसार परीक्षा की तैयारी करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details