झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः पेंटिंग और नाटक से कोरोना के प्रति जागरुकता, स्कूली बच्चों की सराहनीय पहल

रांची के बेड़ो स्थित एक निजी स्कूल में बच्चों के बीच कोरोना के प्रति जागरूकता को लेकर ऑनलाइन पेंटिंग, भाषण और नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

Competition organized in private school
बच्चों की बनाई पेंटिंग

By

Published : May 10, 2021, 11:01 AM IST

रांचीः बेड़ाे प्रखंड के बिनय बगीचा स्थित निजी स्कूल में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शनिवार को जागरूकता को लेकर छात्रों के बीच ऑनलाइन पेंटिंग, भाषण और नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. छात्रों ने कोरोना वायरस से कैसे बचा जाए को लेकर पेंटिंग बनाई, साथ ही भाषण और नाटक कर दिखाया कि कैसे मास्क पहनना जरूरी है. साबुन या हैंडवॉश से हाथ कैसे धोना चाहिए, सेनेटाइजर का प्रयोग कर और बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए, हमेशा दो गज की दूरी बनाकर रहना चाहिए, छात्रों ने नाटक स्वरूप वीडियो बनाकर स्कूल के व्हाट्सएप नंबर पर भेजे.

अपनी पेंटिंग लेकर खड़ा बच्चा

ये भी पढ़ें-जामताड़ा: आदेश के बावजूद विद्यालयों में नहीं शुरू हो रहा मध्यान भोजन, ऑनलाइन पढ़ाई से भी वंचित बच्चे

पेंटिंग में प्रथम स्थान अमित कुमार और अश्विनी भगत, दूसरा स्थान अनुभव शेखर और नियति सांची और तीसरा स्थान साक्षी गोप और नमन गुप्ता को मिला. वहीं, भाषण और नाटक में प्रथम स्थान विशाल प्राध्या और प्रियांशी कुमारी, दूसरा स्थान सृष्टि भगत और राज महतो, तीसरा स्थान सैयद अंसारी और दिव्यांशु गोप को दिया गया.

अपनी पेंटिंग लेकर खड़ी बच्ची

स्कूल के निदेशक कैलाश कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर बहुत ही घातक रूप लेती जा रही है. बच्चे, बड़े सभी संक्रमित हो रहे हैं. सावधानी ही इसका बचाव है. इस प्रकार के आयोजन से छात्रों और अभिभावको में जागरूकता आएगी. लोग जितने जागरूक होंगे संक्रमण से दूर रहेंगे.

कोरोना को लेकर विद्यालय पिछले वर्ष से बंद है. छात्र अपने घरों से ही ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं. विद्यालय हरसंभव प्रयास कर रहा है कि छात्रों को पढ़ाई से जोड़े रखें और समय-समय पर ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है जिससे उनमें जागरूकता बनी रहे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षकों अभिभावकों ने पूरा सहयोग किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details