रांची: भगवान शिव की आराधना का पावन महीना सावन आज से शुरू हो रहा है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस महीने का विशेष महत्व है. क्योंकि इसे भगवान शिव का महीना कहा जाता है. सावन की शुरुआत दो शुभ योग में हो रही है. सावन के पहले दिन ही विष्कुंभ और प्रीति का संयोग बन रहा है. माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा से दोगुना फल मिलता है.
ये भी पढ़े:- विष्कुंभ से हो रही सावन की शुरुआत, महीने में सात विशिष्ट योग
सावन में पूजा से पूरी होती है मनोकामनाएं: ऐसी मान्यताएं हैं कि श्रावण मास में भगवान शिव की आराधना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. हिंदू धर्म में सावन के महीने का विशेष महत्व बताया गया है. सावन में प्रत्येक सोमवार भगवान शिव की पूजा करने से आपकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है. इस साल श्रावण मास जुलाई से 12 अगस्त तक रहने वाला है. श्रावण मास में आने वाले प्रत्येक सोमवार का विशेष महत्व माना जाता है. सोमवार को भगवान शिव की पूजा के लिए बहुत खास माना जाता है, वहीं मंगलवार को घर की सुख-समृद्धि के लिए मंगला गौरी व्रत किया जाता है. इस व्रत में देवी पार्वती की पूजा जाती है. पंडित ओमप्रकाश शरण ने बताया कि सावन में देवाधिदेव महादेव हर शिवालयों में वास करते हैं. इससे सावन महीने के हर दिन श्रद्धालुओं का तांता मंदिरों में लगा रहता है. इस दौरान शिवभक्त रुद्राभिषेक से लेकर विशेष पूजा अनुष्ठान कर भोले भंडारी को प्रशन्न करते हैं.