झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले सरयू राय, जल-जीवन हरियाली अभियान की तारीफ - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

रविवार को सरयू राय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले. सरयू राय ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. वहीं, चुनाव में जेडीयू के समर्थन के लिए आभार भी जताया.

Saryu Roy meets Chief Minister Nitish Kumar in patna
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By

Published : Mar 9, 2020, 7:01 PM IST

रांची: जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर उनका आभार जताया है. पटना में सीएम नीतीश के आवास पर पहुंचे सरयू राय ने विधानसभा चुनाव में जदयू के समर्थन के लिए नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया.

साभार ट्विटर

इस दौरान सरयू राय ने जल-जीवन हरियाली अभियान की तारीफ की. पार्यावरण हित, जन-जन की चिंता और प्रकृति की सूरक्षा के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के बारे में उन्होंने कहा कि इससे जनमानस के साथ ही पर्यावरण भी स्वस्थ होगा.

नीतीश कुमार से मिलने के बाद सरयू राय ने अपने ट्विटर पर फोटो भी शेयर किया. जिमें उन्होंने लिखा 'आज श्री @NitishKumar जी के साथ उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट किया एवं चुनाव में जदयू के समर्थन के लिये आभार व्यक्त किया. चुनाव जीतने के बाद श्री कुमार के साथ यह मेरी पहली भेंट है. आज पटना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक रामदत्त चक्रधर से भी संघ कार्यालय जाकर मिला.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details