रांची: सरहुल में शोभा यात्रा निकाले जाने को लेकर विभिन्न सरना समितियों, धार्मिक, सामाजिक और आदिवासी संगठनों के साथ उपायुक्त ने बैठक की. 17 मार्च को हुई बैठक के बाद कोरोना वायरस के प्रभाव के मद्देनजर शोभा यात्रा कुछ समय के लिए स्थगित करने को लेकर बैठक में निर्णय लेना था. संगठनों के बीच आम सहमति न बन पाने के कारण शोभा यात्रा को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया जा सका.
उपायुक्त राय महिमापत रे ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए संगठनों से शोभा यात्रा स्थगित करने की अपील की गई थी, जिस पर सभी संगठनों से समर्थन नहीं मिल पाया. उपायुक्त ने संगठनों से लोकहित में सर्वसम्मति से फैसला लेने की एक बार फिर से अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर वायरस कम्युनिटी स्टेज तक पहुंचता है तो धारा 144 लागू की जाएगी.