झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विधायक अनंत ओझा को उठाकर खुद बैठे DC, लगाए घर-घर रघुवर के नारे

साहिबगंज में आयोजित जन चौपाल में जिले के उपायुक्त राजीव रंजन ने मंच पर राजमहल विधायक अनंत ओझा की बेइज्जती कर दी. इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मंच पर मौजूद थे.

विधायक अनंत ओझा

By

Published : Sep 4, 2019, 3:34 PM IST

रांची: प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास के सामने एक आईएएस अधिकारी के द्वारा वहां के स्थानीय बीजेपी विधायक को भरी सभा में कथित रूप से इंसल्ट करने का मामला सामने आया है. ये वाक्या संथाल परगना के साहिबगंज जिले का है, जहां मुख्यमंत्री 2 सितंबर को जन चौपाल लगाने पहुंचे थे.

देखें पूरी खबर


इस कार्यक्रम में उसी जिले के राजमहल विधानसभा इलाके के विधायक और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा भी मौजूद थे. हैरत की बात यह है कि जिले के उपायुक्त राजीव रंजन ने पहले तो मुख्यमंत्री के बगल में बैठ रहे विधायक ओझा के कंधे पर थपथपा कर उन्हें वहां से हटा दिया. इसके बाद खुद सीएम को फूल देने पहुंच गए. इतना ही नहीं उनके बगल में जिले के एक खाकी वर्दीधारी अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:भूख हड़ताल पर बैठे युवकों से मिले बलमुचू, कहा- आदिवासी विरोधी है रघुवर सरकार
मंच पर मुख्यमंत्री के सामने हुए इस घटना के बाद ओझा दूसरी तरफ चले गए. बात यहीं समाप्त नहीं हुई, जिले के उपायुक्त राजीव रंजन ने बकायदा दीप प्रज्ज्वलन के लिए इशारे से माचिस मंगाई और मोमबत्ती तक जलायी. इसके बाद उन्होंने सरकार के नाम के कसीदे भी पढ़ डाले. आश्चर्य की बात यह है कि उन्होंने बीजेपी के दिए हुए नारे घर-घर रघुवर का भी नारे लगाए. इससे जुड़ा एक वीडियो राज्य सरकार की वेबसाइट पर लगा है, जिसमें यह सारा वाक्या साफ-साफ दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details