रांची:29 जून को रांची रेलवे स्टेशन पर कार्यरत आरपीएफ रांची की मेरी सहेली टीम को एक यात्री ने अपनी गर्भवती पत्नी को हो रहे प्रसव पीड़ा की सूचना दी. व्यक्ति ने मेरी सहेली टीम को बताया कि उनकी पत्नी प्लैटफार्म संख्या 1A पर है और उसे तेज प्रसव पीड़ा हो रही है. व्यक्ति ने अपनी पत्नी के लिए तुरंत चिकित्सा सुविधा देने की बात कही. मामले की जानकारी मिलते ही इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरपीएफ की मेरी सहेली टीम ने स्टेशन मास्टर और अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (एसीएमएस) को इसकी सूचना दी और उनकी मदद की.
रेलवे स्टेशन पर महिला का कराया गया सुरक्षित प्रसव, जच्चा और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ
रांची रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री का सुरक्षित प्रसव कराया गया है. प्रसव के बाद महिला और उसकी बच्ची को रिम्स में स्वास्थ्य जांच के लिए भर्ती कराया गया है जहां दोनों पूरी तरह से स्वस्थ और सुरक्षित हैं.
खबर मिलते ही एसीएमएस अपनी मेडिकल टीम के साथ रांची स्टेशन पहुंचे और तुरंत गर्भवती महिला यात्री को रिम्स भेजने के लिए एंबुलेंस में शिफ्ट किया गया. इस दौरान रेलवे की मेडिकल टीम भी वहां मौजूद थी. प्रसव पीड़ा ज्यादा बढ़ने के कारण गर्भवती महिला ने स्टेशन परिसर में खड़े एम्बुलेंस में ही एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. सुरक्षित प्रसव के बाद महिला और नवजात बच्ची को उनके परिवार के साथ आरपीएफ की मेरी सहेली टीम की देख रेख में RIMS भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने महिला और नवजात बच्ची को स्वास्थ्य जांच के लिए भर्ती कर लिया. जानकारी के अनुसार प्रसव के बाद मां और बच्ची दोनों पूरी तरह से सुरक्षित और स्वस्थ हैं.