रांची:नगर निगम 5 फरवरी से एक नए अभियान की शुरुआत करने जा रहा है, जिसका नाम 'सफाई अपने घर से' रखा गया है. यह अभियान सिर्फ सफाई से जुड़ा नहीं है, बल्कि रांचीवासी अपने घर के आसपास बन रहे अनाधिकृत भवन या संरचना, अनाधिकृत रूप से मवेशियों का पालन और रेजिडेंशियल बिल्डिंग का कमर्शियल इस्तेमाल होने जाने पर नगर निगम को सूचना देंगे, तो 24 घंटे के अंदर नगर निगम के इंफोर्समेंट टीम कार्रवाई करेगी.
नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि अनाधिकृत रूप से भवन निर्माण, दुकान निर्माण या अन्य संरचना बनाए जाने की सूचना दिए जाने पर इंफोर्समेंट टीम और टाउन प्लैनिंग टीम के ओर से 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि ऐसी संरचनाओं से भविष्य में कई तरह की परेशानियां होती है. इसके अलावा नगर निगम को राजस्व का नुकसान भी होता है. उन्होंने कहा कि अगर घर के आस-पास कोई अनाधिकृत रूप से मवेशियों का पालन कर रहा हो और लोगों को समस्या हो रही हो, तो इसकी सूचना नगर निगम को दें, इसके साथ ही रेजिडेंशियल बिल्डिंग का कमर्शियल इस्तेमाल बिना अनुमति और लाइसेंस के हो रहा है, तो इसकी भी सूचना दें, ताकि कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा है कि अनाधिकृत रूप से ऐसे कार्यों से समाज में दिक्कत आती है.
रांची में 5 फरवरी से 'सफाई अपने घर से' अभियान की शुरुआत
रांची नगर निगम 5 फरवरी से 'सफाई अपने घर से' अभियान की शुरुआत करने जा रहा है. यह अभियान सिर्फ सफाई से जुड़ा नहीं है, लोग अपने घर के आसपास बन रहे अनाधिकृत भवन या संरचना, अनाधिकृत रूप से मवेशियों का पालन और रेजिडेंशियल बिल्डिंग का कमर्शियल इस्तेमाल होने पर नगर निगम को सूचना दे सकते हैं, जिसपर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं: बच्ची का ऑपरेशन कर पेट से निकाला गया छड़, परिजन ने दिया डॉक्टर्स को धन्यवाद
शिकायत के लिए फोन नंबर जारी
मुकेश कुमार ने रांची वासियों से नगर निगम के इस मिशन में शामिल होने की अपील की है और शिकायत करने के लिए 06512200011 फोन नंबर जारी किया है. उन्होंने कहा है कि ऐसी शिकायत मिलने पर क्विक एक्शन लिया जाएगा. हालांकि उन्होंने अनाधिकृत रूप से हो रहे इन कार्यों को खुद से 1 सप्ताह के अंदर हटाए जाने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि अगर खुद से लोग इसे नहीं हटाते हैं, तो 5 फरवरी से रांची नगर निगम के ओर से बड़े पैमाने पर इसके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और झारखंड नगरपालिका अधिनियम के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.