झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सांसद साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान, कहा- 'विपक्ष ने किया बीजेपी नेताओं पर मारक शक्ति का प्रयोग'

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. साध्वी ने विपक्ष द्वारा बीजेपी के नेताओं पर मारक शक्ति का प्रयोग करने की आशंका जताई है.

सांसद साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान

By

Published : Aug 26, 2019, 4:58 PM IST

भोपाल: सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का विवादित बयान एक बार फिर सुर्खियों में है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित पूर्व सीएम बाबूलाल गौर और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की श्रद्धांजलि सभा के दौरान साध्वी ने विपक्ष द्वारा बीजेपी के नेताओं पर मारक शक्ति का प्रयोग करने की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि असमय बीजेपी के नेताओं का जाना इस बात का संदेह पैदा करता है कि विपक्ष ने मारक शक्तियों का प्रयोग किया है.

साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान

ये भी पढ़ें-नेशनल गेम्स घोटाला: बंधु तिर्की, आरके आनंद समेत 5 के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति

सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने किस्सा सुनाते हुए कहा कि जब वो लोकसभा के चुनाव लड़ रही थीं, तब एक महाराज उनके पास आए थे और उन्होंने कहा था कि ये बहुत बुरा समय चल रहा है. विपक्ष मारक शक्ति का प्रयोग बीजेपी नेताओं पर कर रहा है, ऐसे में सावधान रहें और अपनी साधना को बढ़ा दें. इसके बाद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि वो ये बात भूल गई थीं. उनका कहना है कि अब पार्टी के नेताओं का एक के बाद एक निधन हो रहा है, इसलिए उन्हें उन महाराज की बात याद आ रही है.

इसके पहले भी प्रज्ञा ठाकुर के विवादित बयान सामने आ चुके हैं. बीजेपी कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान एक बार फिर साध्वी ने बयान देते हुए विपक्ष को बीजेपी नेताओं की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details