रांची: सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को विभिन्न ट्रेडर, थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेताओं और लेबर एसोसिएशन के साथ बैठक हुई. इसमें शुक्रवार को 11 बजे से 4 बजे तक पंडरा बाजार समिति खोलने का निर्णय लिया गया है, जहां से खुदरा व्यापारी सामग्री खरीद सकेंगे और उसके बाद आम जनता खुदरा व्यवसायियों से सामग्री खरीद पाएंगे.
इसको लेकर सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने कहा कि आम जनों को जरूरी सामान उपलब्ध होता रहे. इसके मद्देनजर सभी संबंधित लोगों को बैठक के लिए आमंत्रित किया गया था. इसके साथ ही बाजार समिति से खुदरा विक्रेताओं के लिए सामान की खरीद के लिए कीमत तय किया गया. खुदरा विक्रेताओं के साथ विमर्श कर आमजनों के लिए खुदरा दर भी तय किया गया. जिला प्रशासन रांची हर संभव प्रयास कर रही है कि किसी भी व्यक्ति, परिवार को किसी भी जरूरी सामान की कमी न हो.