झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची के एसडीओ ने व्यवसायियों के साथ की बैठक, शुक्रवार को 11 बजे से 4 बजे तक खुला रहेगा पंडरा बाजार

शुक्रवार को 11 बजे से 4 बजे तक रांची पंडरा बाजार समिति खोलने का निर्णय लिया गया है, जहां से खुदरा व्यापारी सामग्री खरीद सकेंगे और उसके बाद आम जनता खुदरा व्यवसायियों से सामग्री खरीद पाएंगे.

Sadar SDO held a meeting with businessmen in ranchi
पंडरा बाजार समिति

By

Published : Mar 26, 2020, 11:24 PM IST

रांची: सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को विभिन्न ट्रेडर, थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेताओं और लेबर एसोसिएशन के साथ बैठक हुई. इसमें शुक्रवार को 11 बजे से 4 बजे तक पंडरा बाजार समिति खोलने का निर्णय लिया गया है, जहां से खुदरा व्यापारी सामग्री खरीद सकेंगे और उसके बाद आम जनता खुदरा व्यवसायियों से सामग्री खरीद पाएंगे.

इसको लेकर सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने कहा कि आम जनों को जरूरी सामान उपलब्ध होता रहे. इसके मद्देनजर सभी संबंधित लोगों को बैठक के लिए आमंत्रित किया गया था. इसके साथ ही बाजार समिति से खुदरा विक्रेताओं के लिए सामान की खरीद के लिए कीमत तय किया गया. खुदरा विक्रेताओं के साथ विमर्श कर आमजनों के लिए खुदरा दर भी तय किया गया. जिला प्रशासन रांची हर संभव प्रयास कर रही है कि किसी भी व्यक्ति, परिवार को किसी भी जरूरी सामान की कमी न हो.

ये भी पढ़ें:सिंफर परिसर से वैज्ञानिक लापता, अनहोनी की आशंका से सकते में वैज्ञानिक

बैठक में लिए गए ये फैसले

  • शुक्रवार को पंडरा बाजार समिति 11 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए खोला जाएगा.
  • इस दौरान सभी जरूरी सामानों की कीमत जिला प्रशासन द्वारा तय कीमत पर फिक्स होगी.
  • बाजार समिति कैंपस को केवल खुदरा व्यापरियों के लिए ही खोला जाएगा. आम जनों को खुदरा विक्रेताओं से ही जरूरी सामान खरीदने की अपील की गई है.
  • उक्त दर के आधार पर ही खुदरा बिक्री दर के लिए कीमत फिक्स की गई है, जिस पर सभी खुदरा विक्रेताओं ने अपनी सहमती जताई.
  • जिन सामग्रियों की कमी होगी, उसके लिए प्रशासन उचित कदम उठाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details