झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

30 मई को झामुमो के राज्यसभा उम्मीदवार का नामांकन! मथुरा महतो ने कहा- हमने फैसला ले लिया, अब कांग्रेस की बात वहीं समझे - झारखंड न्यूज

जेएमएम विधायक मथुरा महतो ने कहा कि राज्यसभा के लिए पार्टी से प्रत्याशी होगा. यह निर्णय मुख्यमंत्री हेमंत सोरोन और गुरुजी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया है.

sachetak Mathura Mahto
30 मई को झामुमो के राज्यसभा उम्मीदवार के नामांकन करने की संभावना

By

Published : May 28, 2022, 9:35 PM IST

रांचीः शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास विधायकों, मंत्रियों और नेताओं की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राज्यसभा के लिए उम्मीदवार झारखंड मुक्ति मोर्चा का ही होगा. उम्मीदवार तय करने की जिम्मेदारी जेएमएम सुप्रिमो शिबू सोरेन को दी गई है. बैठक के बाद पार्टी के सचेतक मथुरा महतो ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा बहुमत में है और राज्यसभा का प्रत्याशी जेएमएम का ही होगा.

यह भी पढ़ेंःराज्यसभा चुनाव के लिए झामुमो का होगा उम्मीदवार, सोनिया से मिलने सीएम हेमंत सोरेन गए दिल्ली

मथुरा महतो ने कहा कि जहां तक नामांकन की बात है तो जो समय बचा है उसमें किसी दिन भी नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. संभावना है कि 30 या 31 मई को राज्यसभा के उम्मीदवार नामांकन करेंगे. नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री के साथ साथ गुरुजी और कई विधायक उपस्थित रहेंगे.

क्या कहते हैं जेएमएम नेता

झामुमो सचेतक मथुरा महतो ने कहा कि जिस दिन नामांकन किया जाएगा. उम्मीदवार के नाम की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी. झामुमो के उम्मीदवार से कांग्रेस नेतृत्व की नाराजगी और गठबंधन सरकार पर उसका असर के सवाल पर मथुरा महतो ने दो टूक शब्दों में कहा कि झामुमो ने फैसला कर लिया है. अब कांग्रेस समझे कि उन्हें क्या करना है. उन्होंने कहा कि जब हमारा बहुमत है तो कांग्रेस से कोई मतलब नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details