रांची.रांची नगर निगम के बोर्ड की बैठक 5 महीने बाद सोमवार को आहूत की गई थी. लेकिन बैठक शुरू होने के साथ ही पदाधिकारी बाहर निकल गए. जिसकी वजह से बैठक शुरू नहीं हो पाई. जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया. पार्षद बोर्ड की बैठक कराए जाने की मांग करने लगे. वहीं मेयर भी पदाधिकारियों के इस रवैये पर भड़क गई.
ये भी पढ़ेंःरांची नगर निगम बोर्ड की बैठक शुरू होते ही हंगामा, धरना पर बैठे मेयर, डिप्टी मेयर समेत पार्षद
इसके साथ ही मेयर के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे रांची नगर निगम के पदाधिकारी जिद पर अड़ गए कि मेयर ने उनके लिए जिन अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. उसके लिए माफी मांगे. उसके बाद वह बोर्ड की बैठक में आएंगे. जिसके बाद नगर आयुक्त ने भी पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वह बोर्ड की बैठक में शामिल हो और अपनी बातों को रखें. जिसको लेकर पदाधिकारियों ने बोर्ड की बैठक में आकर अपनी बातों को रखते हुए मेयर से माफी मांगने की बात कही.