रांची:आरयू के तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इन कर्मचारियों ने एक बार फिर गोलबंद होकर शुक्रवार को विश्वविद्यालय का कामकाज ठप कर दिया. उन्होंने विश्वविद्यालय के फाइनेंसियल एडवाइजर देवाशीष गोस्वामी के साथ-साथ रजिस्ट्रार और वीसी का भी घेराव किया.
इसे भी पढे़ं: आरयू के कॉलेजों में हुई स्थायी प्रिंसिपल की नियुक्ति, अधिसूचना जारी
कर्मचारियों ने अधिकारियों के पास सातवां वेतनमान देने की मांग उठाई. इन कर्मचारियों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन हमेशा ही दोहरी नीति के तहत काम कर रही है. कुछ कर्मचारियों और शिक्षकों को इसका लाभ दिया जा रहा है. जबकि ऐसे सैकड़ों कर्मचारी हैं जो इससे वंचित है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर कई बार प्रबंधन से बात की गई. लेकिन किसी ने भी समस्याओं का समाधान नहीं किया. जिसके कारण मजबूरन आंदोलन करना पड़ रहा है. कर्मचारियों ने फाइनेंसियल एडवाइजर दिवाकर गोस्वामी का घेराव करने के बाद कुलपति कक्ष और विश्वविद्यालय प्रबंधन के सामने भी अपनी बात को रखी. उन्होंने कहा कि मांगें जायज हैं. 2 दिन के अंदर अगर मांग नहीं पूरी होती है, तो 18 अक्टूबर से होने वाले परीक्षा को भी बाधित किया जाएगा.