झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सातवें वेतनमान की मांग को लेकर RU कर्मचारियों में आक्रोश, विवि और सरकार पर लगाया गंभीर आरोप - रांची विश्वविद्यालय के कर्मचारियों में आक्रोश

रांची विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने आरयू मुख्यालय में सातवें वेतनमान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन और उच्च शिक्षा विभाग की ओर से इस मामले को लेकर अनदेखी की जा रही है.

RU employees angry over demand for seventh pay scale in ranchi
रांची विश्वविद्यालय

By

Published : Nov 25, 2020, 7:46 PM IST

रांची:आरयू कर्मचारी संघ (तृतीय और चतुर्थ वर्गीय) ने अपनी लंबित मांगों को लेकर मंगलवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय में प्रदर्शन किया. संघ के अध्यक्ष अर्जुन राम के साथ अन्य शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सातवें वेतनमान, प्रोन्नति और अन्य मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और राज्य सरकार पर भेदभाव करने का आरोप भी लगाया.

सातवें वेतनमान से वंचित

इस बीच वीसी डॉ रमेश पांडेय ने कर्मचारियों को आश्वस्त कराया कि वित्त विभाग से बात कर उनके विभागों में वित्त विभाग के अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी. शिक्षकेत्तर कर्मियों की माने तो विश्वविद्यालय कर्मचारियों को राज्य सरकार के कर्मियों के समान सुविधाएं प्रदान करने संबंधी आदेश निर्गत है. फिर भी उन्हें अब तक सातवें वेतनमान से वंचित रखा गया है.

ये भी पढ़े-जैक आठवीं के संशोधित रिजल्ट में 96 प्रतिशत विद्यार्थी सफल, मिला 20 फीसदी ग्रेस मार्क्स

एमबीए और एमसीए में नामांकन शुरू
मारवाड़ी कॉलेज ने एमबीए, एमसीए और एमएससी इन बायोटेक्नोलॉजी में नामांकन को लेकर तारीख जारी कर दी है. इच्छुक छात्र मारवाड़ी कॉलेज की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. नामांकन के लिए अभ्यर्थी मारवाड़ी कॉलेज के ऑफिशियल वेबसाइट www.marwaricollegeranchi.ac.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की तारीख 25 नवंबर से लेकर 5 दिसंबर तक जारी की गई है. आवेदन जमा करने के बाद 6 दिसंबर को पहला प्रोविजनल सिलेक्शन लिस्ट जारी कर दिया जाएगा. जिसे छात्र मारवाड़ी कॉलेज की वेबसाइट पर देख सकते हैं. 7 दिसंबर से 14 दिसंबर तक पहला सिलेक्शन लिस्ट जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details