नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, सह प्रभारी मैनुल हक भी मौजूद थे.
एनडीए में स्थिति बहुत खराब
इस बैठक के बाद झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस को 31 सीटों पर चुनाव लड़ना है. उन सीटों पर उम्मीदवार किनको बनाया जाए उस पर बैठक में मंथन हुआ. पहले चरण के 6 सीटों पर कांग्रेस को चुनाव लड़ना है, कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट रविवार को जारी होगी. वहीं झारखंड में एनडीए में घमासान मचा हुआ है. आजसू 15 सीटें बीजेपी से मांग रही है, एलजेपी 6 सीट बीजेपी से मांग रही है. एनडीए में सीटों का बंटवारा नहीं हो पा रहा है. आरपीएन सिंह ने कहा कि एनडीए में स्थिति बहुत खराब है. बीजेपी को पता ही नहीं है कि उसका किससे गठबंधन है और किससे नहीं है.