रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने मंगलवार को जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की. डेढ़ घंटे की इस मुलाकात के दौरान महागठबंधन समेत वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई है.
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि महागठबंधन को लेकर जल्द खुलासा किया जाएगा. वहीं महागठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा इस सवाल पर कुछ भी कहने से उन्होंने इनकार किया है. हालांकि उन्होंने कहा है कि एलाइंस से लोकसभा चुनाव के समय से ही मुलाकात होती रही है. ऐसे में विधानसभा चुनाव के दौरान भी मुलाकात हो रही है.
रामेश्वर उरांव ने कहा सब कुछ ठीक है
उन्होंने कहा कि महागठबंधन का विनिंग स्वरूप तैयार हो चुका है. इसकी घोषणा भी जल्द की जाएगी. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार को उखाड़ फेंकने की तैयारी को लेकर एलायंस काम कर रही है और इस बार भी चुनाव में बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंका जाएगा. वहीं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद कहा कि सब कुछ ठीक है.
ये भी पढ़ें-पूर्व मंत्री एनोस एक्का जेल से निकले बाहर, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
2 अक्टूबर को पद यात्रा में शामिल होंगे आरपीएन सिंह
बता दें कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह सोमवार को रांची पहुंचे और महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी के निर्धारित कार्यक्रम पदयात्रा में शामिल होंगे. इससे पहले वह सभी कार्यकारी अध्यक्ष, जोनल कोऑर्डिनेटर और मीडिया विभाग के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे.