रांचीः टिकट दलालों पर एक बार फिर आरपीएफ ने शिकंजा कसा है. आरपीएफ टीम ने रांची रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर में छापेमारी कर रेलवे के बुकिंग क्लर्क पर भी संदेह जाहिर करते हुए क्लर्क समेत गिरफ्तार दलालों से पूछताछ की.
टिकट दलालों पर शिकंजा
आरपीएफ की टीम की ओर से लगातार टिकट दलालों पर शिकंजा कसा जा रहा है. विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ रांची रेलवे स्टेशन पर भी आरपीएफ कोर टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि रेलवे के बुकिंग क्लर्क के मिलीभगत से दलालों का गिरोह रेलवे स्टेशन पर भी सक्रिय है. इस गोरखधंधा में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. इसे लेकर आरपीएफ टीम लगातार बुकिंग क्लर्क के साथ-साथ दलालों से पूछताछ कर रही है.
टिकट दलालों पर RPF का शिकंजा, बुकिंग काउंटर के सामने से गिरफ्तार हुआ एक दलाल - रांची रेलवे स्टेशन पर दलाल
आरपीएफ टीम ने रांची रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसके पास से रेल टिकट और कुछ आरक्षित टिकट बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें-सीएम निजी कार्यक्रम में बोकारो के खुटरी पहुंचे, झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन भी रहे साथ
रेल टिकट और कुछ आरक्षण के बुकिंग टिकट बरामद
आरपीएफ की ओर से जानकारी मिली कि इस मामले में और भी कई लोगों की संलिप्तता होने की संभावना है. इस दौरान आरपीएफ ने जब एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपना नाम अजीत कुमार गुप्ता बताया. उसके पास से रेल टिकट और कुछ आरक्षित टिकट बरामद किया गया है. पूछताछ के दौरान पता चला कि वह प्रत्येक दिन दूसरों के लिए टिकट बुक करवाता था और अधिक पैसे लेकर उसे बेचता था. इस दौरान रेलवे टिकट के साथ-साथ आरक्षण फॉर्म भी जब्त किए गए और उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में अभी भी कई पहलुओं पर जांच की जा रही है.