रांची: राजधानी रांची में अपराधियों का तांडव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिन पहले लालपुर में हुए 8 लाख लूट कांड का खुलासा पुलिस कर भी नहीं पाई है, कि एक बार फिर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने सोमवार को खेलगांव ओपी थाना क्षेत्र में 12.50 लाख रुपये लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली है.
रांची में दिनदहाड़े 12.50 लाख की लूट, बंदूक की नोक पर घटना को दिया अंजाम - रांची में लूट
2019-05-27 14:23:39
दिनदहाड़े लाखों की लूट ,जांच में जुटी पुलिस
12.50 लाख रुपये की लूट
इस बार दिनदहाड़े खेलगांव ओपी क्षेत्र के लालगंज के पास एक मुर्गी दाने के सुगना फूड नाम के दुकान में बाइक पर आए दो अपराधियों ने हथियार के बल पर 12.50 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. इस दौरान अपराधियों ने दुकान संचालक सुबोध कुमार को पिस्टल की बट से मारकर घायल भी कर दिया.
पूरे इलाके की नाकेबंदी
घटना की जानकारी के बाद रांची की सिटी एसपी सुजाता वीणापाणि घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही हैं. साथ ही पूरे इलाके की नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- धनबाद में पेट्रोल पंप कर्मी से दिनदहाड़े 6 लाख की लूट
पिस्टल की बट से सिर पर हमला
इस लूट की घटना में घायल दुकान संचालक सुबोध कुमार ने बताया कि अपराधियों ने हेलमेट पहन रखी थी और पिस्टल के बट से उसके सिर पर हमला किया. फिर अपराधियों ने उन्हें एक कमरे में बंद कर दुकान में रखे 12.50 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए.