झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची के पिठोरिया में मुस्कान क्लॉथ स्टोर मैचिंग सेंटर में चोरी, लाखों के सामान उड़ा ले गए चोर

रांची के पिठोरिया थाना इलाके में चोरों का आतंक देखने को मिला. जानकारी के अनुसार मुस्कान क्लॉथ स्टोर मैचिंग सेंटर से चोरों ने नगद सहित दुकान में रखे सामानों पर भी हाथ साफ किया है. चोरों ने दुकान की छत काटकर इस घटना को अंजाम दिया.

Robbery in a cloth shop in Pithoria Ranchi
Robbery in a cloth shop in Pithoria Ranchi

By

Published : Oct 9, 2020, 8:08 PM IST

रांचीःपिठोरिया थाना क्षेत्र से अज्ञात चोरों ने पिठोरिया चौक स्थित मुस्कान क्लॉथ स्टोर मैचिंग सेंटर से दुकान के एस्बेस्टस काट कर नगद और महंगे कपड़ों पर अपना हाथ साफ किया. दुकान मालिक फैयाज खलीफा के मुताबिक नगद और कपड़े मिलाकर लगभग 3 लाख रुपये की चोरी की गई है.

ये भी पढ़ें-रामविलास पासवान के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर, जानिए किस नेता ने क्या कहा

दुकान मालिक ने बताया कि हर रोज की तरह गुरुवार को लगभग 8 बजे दुकान बंद करके वह घर चले गए. शुक्रवार को रोजाना की तरह लगभग 8:30 बजे सुबह दुकान का जब शटर खोला तो देखा कि दुकान पर रखे सारे कपड़े फर्श और रेक में चारो ओर बिखरे पड़े हैं. वहीं, कपड़ों के ड्रावर के बॉक्स पर जितने भी महंगे कपड़े थे वह गायब हैं. इसके बाद दुकान के कैश काउंटर से भी लगभग पांच से 6 हजार नगद भी गायब है. वहीं, दुकान का छत देखा तो एस्बेस्टस कटा हुआ है. फिलहाल मामले की शिकायत अज्ञात चोरों के खिलाफ पिठोरिया थाना में कर दी गयी है. पुलिस जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details