रांची: चान्हो थाना के बिजूपाड़ा के पास भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और सात लोग गंभीर रुप से घायल है. घायलो को रेफर अस्पताल मांडर ले जाया गया. जहां चार को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया है.
रांची में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, 7 घायल - road accident in Ranchi
रांची के चान्हो थाना क्षेत्र अंतर्गत भीषण सड़क हादसे में चालक की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए. बता दें कि सभी लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसा
ये भी देखें-CM हेमंत सोरेन से मिले देश और विदेश के सैन्य अधिकारी, राज्य के सोशियो इकनोमिक पहलुओं के अध्ययन पर जोर
जानकारी के अनुसार मुड़मा गांव से शादी समारोह से वापस बोलेरो से धमधमिया लौट रहे एक हाइवा के चपेट में आ गए. जिससे मौके पर ही बोलेरो चालक की मौत हो गई और सात लोग घायल है. घायलों को मांडर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है. घटना की सूचना पाकर चान्हो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.