झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

RJD ने पेइंग वार्ड के बाहर गरीबों के बीच बांटा कंबल, कहा- रघुवर सरकार में होता था जेल मैनुअल का उल्लंघन

झारखंड आरजेडी की तरफ से रिम्स के पेइंग वार्ड के बाहर गरीबों के बीच कंबल बांटने की परंपरा शुरू की गई है. इस दौरान आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने जेल मैनुअल के उल्लंघन के सवाल पर ढुलमूल तरीके से जवाब दिया.

rjd worker distributed blankets
कंबर वितरण करते आरजेडी कार्यकर्ता

By

Published : Jan 4, 2020, 4:29 PM IST

रांची: प्रत्येक शनिवार को रिम्स में इलाजरत सजायाफ्ता लालू प्रसाद के साथ मुलाकात का दिन होता है. कुछ दिनों से झारखंड आरजेडी की तरफ से पेइंग वार्ड के बाहर गरीबों के बीच कंबल बांटने की परंपरा शुरू की गई है. इस शनिवार को भी गरीबों के बीच झारखंड प्रदेश आरजेडी ने कंबल बांटा. इस दौरान आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने जेल मैनुअल के उल्लंघन के सवाल पर ढुलमूल तरीके से जवाब दिया. उन्होंने इस दौरान रघुवर सरकार पर ही कई आरोप जड़ दिए.

देखें पूरी खबर

रघुवर सरकार में होती थी परेशानी
बता दें कि कुछ दिनों से झारखंड आरजेडी की तरफ से शनिवार के दिन पेइंग वार्ड के बाहर कंबल वितरण करने की परंपरा शुरू की गई है. ठंड को देखते हुए आरजेडी कार्यकर्ता यहां पहुंचते हैं और मुलाकात के वक्त ही गरीबों के बीच कंबल का वितरण करते हैं. इसी कड़ी में इस शनिवार को भी आरजेडी ने गरीबों के बीच कंबल बांटा. इस मौके पर झारखंड प्रदेश आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहां की लालू के चहेते यानी कि गरीबों के बीच हमेशा ही कंबल बांटा गया है. लालू के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. वहीं जब इस दौरान उनसे जेल मैनुअल उल्लंघन के सवाल पर जवाब मांगा गया. तो उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार के दौरान लालू के बेटे तेजस्वी यादव को काफी परेशान किया गया था. लालू से मुलाकात नहीं करने दिया जाता था और जनता रघुवर सरकार को इसका जवाब दिया है.

कंबर वितरण करते आरजेडी कार्यकर्ता

ये भी पढ़ें-रांची लौटे हेमंत सोरेन, कहा- झारखंड में दिल्ली जैसी शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पर करेंगे काम

जेल मैनुअल का उल्लंघन प्रशासन ने अस्वीकारा
रिम्स में लालू यादव से मुलाकात का दौर तेजी से चल रहा है, शनिवार के अलावा अन्य दिनों में भी कई लोग गुपचुप तरीके से मिल चुके हैं. हालांकि जेल प्रशासन ने इसे हमेशा ही अस्वीकार किया है. लेकिन कुछ तस्वीरों से यह जरूर पता चला है कि कहीं ना कहीं रिम्स परिसर में लालू मामले को लेकर जेल मैनुअल का उल्लंघन हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details