रांची: प्रत्येक शनिवार को रिम्स में इलाजरत सजायाफ्ता लालू प्रसाद के साथ मुलाकात का दिन होता है. कुछ दिनों से झारखंड आरजेडी की तरफ से पेइंग वार्ड के बाहर गरीबों के बीच कंबल बांटने की परंपरा शुरू की गई है. इस शनिवार को भी गरीबों के बीच झारखंड प्रदेश आरजेडी ने कंबल बांटा. इस दौरान आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने जेल मैनुअल के उल्लंघन के सवाल पर ढुलमूल तरीके से जवाब दिया. उन्होंने इस दौरान रघुवर सरकार पर ही कई आरोप जड़ दिए.
रघुवर सरकार में होती थी परेशानी
बता दें कि कुछ दिनों से झारखंड आरजेडी की तरफ से शनिवार के दिन पेइंग वार्ड के बाहर कंबल वितरण करने की परंपरा शुरू की गई है. ठंड को देखते हुए आरजेडी कार्यकर्ता यहां पहुंचते हैं और मुलाकात के वक्त ही गरीबों के बीच कंबल का वितरण करते हैं. इसी कड़ी में इस शनिवार को भी आरजेडी ने गरीबों के बीच कंबल बांटा. इस मौके पर झारखंड प्रदेश आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहां की लालू के चहेते यानी कि गरीबों के बीच हमेशा ही कंबल बांटा गया है. लालू के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. वहीं जब इस दौरान उनसे जेल मैनुअल उल्लंघन के सवाल पर जवाब मांगा गया. तो उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार के दौरान लालू के बेटे तेजस्वी यादव को काफी परेशान किया गया था. लालू से मुलाकात नहीं करने दिया जाता था और जनता रघुवर सरकार को इसका जवाब दिया है.